बिजनौर में सड़क हादसे में ममेरे-फुफेरे भाई की मौत
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। बिजनौर जिले में हुए सड़क हादसे में क्षेत्र निवासी ममेरे-फुफेरे भाई की मौत हो गई। खबर लगते ही परिवारों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्

बिजनौर जिले में हुए सड़क हादसे में क्षेत्र निवासी ममेरे-फुफेरे भाई की मौत हो गई। खबर लगते ही परिवारों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाए जा रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपलौती खुर्द निवासी मुकेश वाल्मीकि का 20 वर्षीय बेटा नमन व रहरा थाना क्षेत्र के गांव पतेई खादर निवासी सतवीर वाल्मीकि का 28 वर्षीय बेटा संदीप उत्तराखंड के मसूरी से मजदूरी कर बाइक से घर लौट रहे थे। मंगलवार देर शाम जैसे ही उनकी बाइक बिजनौर जिले के कस्बा नहटौर के पास पहुंची कि सामने से आ रहा अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। हादसे में नमन व संदीप गंभीर घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दुखद खबर पता लगते ही परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाए जा रहे हैं। नमन की अभी शादी नहीं हुई थी जबकि संदीप के परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।