बेलारी मोड़ पर टोटो असंतुलित होने से तीन सवारी जख्मी
शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज - बांका मुख्य पथ पर बेलारी मोड़ के समीप रफ्तार की कहर में सड़क दुघर्टना हुई।

शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज-बांका मुख्य पथ पर बेलारी मोड़ के समीप रफ्तार की कहर में सड़क दुघर्टना हुई। जिसमें टोटो असंतुलित होकर पलट गई। वाहन पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी में मदारपुर के सारा बेगम , तारापुर के नरगिस परवीन एवं गंगटी के फूल कुमारी शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंंज में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज कर रहे डाक्टर शैलेन्द्र कुमार ने सभी को खतरे से बाहर बताया। जख्मी नरगिस ने बताया कि मिर्जापुर से टोटो पर बैठकर असरगंज की ओर आ रहे थे। उक्त जगह अचानक ठोकर पर चालक ने संतुलन खो दिया।
जिससे बीच सड़क पर गाड़ी पलट गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।