शहर के बाहर भी नाले नालियों की सफाई शुरू
Agra News - शहर के सहावर गेट इलाके में नाले नालियों की सफाई का कार्य बुधवार से शुरू हो गया है। दुकानदारों के विरोध के बाद पुलिस की मदद ली गई। प्रधान प्रतिनिधि ने सफाई कार्य की निगरानी की। यह कार्य संचारी रोगों की...

शहर के सहावर गेट इलाके में बुधवार से नाले नालियों की सफाई का कार्य शुरू हो गया है। स्थानीय दुकानदारों द्वारा कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने पर पुलिस का भी सहयोग लिया गया। प्रधान प्रतिनिधि ने स्वयं उपस्थित रहकर कार्य कराया, जो कि आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। संचारी रोगों की रोकथाम व बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति से बचने के लिए पालिका प्रशासन के साथ ही शहर क्षेत्र से जुड़ीं आसपास की ग्राम पंचायतों में भी नाले नालियों की सफाई शुरू हो गई है। बुधवार को शहर के सहावर गेट निकट अमांपुर बस अड्डे पर क्षेत्रीय प्रधान प्रतिनिधि ब्रजवासी कुशवाह की मौजूदगी में जेसीबी से नालियों की सफाई का कार्य शुरू कराया गया।
कार्य के दौरान स्थानीय दुकानदारों के विरोध के बाद उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में सफाई कार्य किया गया। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि इस पूरे सप्ताह जेसीबी से नालियों की सफाई कराई जाएगी। लोगों को स्वयं ही अतिक्रमण हटाकर सहयोग की अपील की जा रही है, जिससे कार्य के दौरान दिक्कतें उत्पन्न न हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।