बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी में शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर एक बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार मो. रफी की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार अजीत और सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो...

मोहम्मदी। क्षेत्र में शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर साइकिल सवार के टक्कर मार दी। जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर इलाज के लिए सीएचसी मोहम्मदी पर भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने जांच के दौरान साइकिल सवार को मृत घोषित कर दिया और बाइक सवारों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया है। बुधवार शाम मो. 60 वर्षीय रफी निवासी कस्बा अपनी साइकिल से खेहतारा गांव जा रहे थे। शाहजहांपुर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही मुकुरमपुर से आ रहे बाइक चालक अजीत कुमार निवाी गांव गुरुदवा थाना हरगांव सीतापुर ने सामने से टक्कर मार दी।
हादसे में साइकिल सवार रफी, बाइक पर सवार अजीत और उसका साथी सर्वेश निवासी हजरतपुर मोहम्मदीगंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल पर भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने साइकिल सवार मो. रफी को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार अजीत और सर्वेश की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया है। पुलिस में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।