Shooting of Hindi Suspense Thriller Tiya Begins in Valmikinagar Bihar वाल्मीकिनगर में टिया फिल्म की शूटिंग शुरू, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsShooting of Hindi Suspense Thriller Tiya Begins in Valmikinagar Bihar

वाल्मीकिनगर में टिया फिल्म की शूटिंग शुरू

वाल्मीकिनगर में सस्पेंस थ्रिलर हिंदी मूवी 'टिया' की शूटिंग बुधवार से शुरू हुई। इस फिल्म का निर्माण सागर श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस क्षेत्र की प्रगति यात्रा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 15 May 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
वाल्मीकिनगर में टिया फिल्म की शूटिंग शुरू

वाल्मीकिनगर, एप्र। आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि और लवकुश की जन्मस्थली वाल्मीकि नगर की धरती पर सस्पेंस थ्रिलर हिंदी मूवी टिया की शूटिंग की बुधवार से शुरू हो गई है। इसी क्रम में एमएलसी संजय सिंह पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय एसडीओ गौरव कुमार बगहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र बीडीओ बगहा दो बिड्डू कुमार राम वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष संजय सिंह शूटिंग स्थल पर पहुंचे। एमएलसी संजय सिंह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने फिल्म के बारे में बताया कि यह स्थल बिहार के कश्मीर वाल्मीकि नगर एक गौरव है क्योंकि बॉलीवुड वाल्मीकि नगर को फिल्म के लिए लोकेशन के रूप में चयनित किया है।

मुख्यमंत्री जी के द्वारा बिहार के विकास के लिए हर संभव प्रयास के कारण बिहार उन्नति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। बताते चले की स्ट्राइक फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सागर श्रीवास्तव द्वारा निर्मित हिंदी मूवी टिया के लिए पहली बार बिहार के वाल्मीकि नगर थरूहट क्षेत्र में फिल्म का मुख्य शूटिंग स्थल संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला में एक भव्य सेट का निर्माण किया गया है। यहीं पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत की थी। इस फ़िल्म का निर्माता सागर श्रीवास्तव ने बताया कि मेरी इच्छा थी कि बॉलीवुड में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी इच्छा थी, कि बिहार की सभ्यता संस्कृति को बेहतर से बेहतर बड़े पर्दे पर दिखाया जाए। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।