Bollywood Movies Shooting Complete In Short Period This Movie Shoot In 10 Days कम समय में शूट हुईं ये फिल्में, एक की तो 10 दिन में हो गई थी शूटिंग, अक्षय की 2 हिट मूवी भी शामिल
Hindi Newsफोटोमनोरंजनकम समय में शूट हुईं ये फिल्में, एक की तो 10 दिन में हो गई थी शूटिंग, अक्षय की 2 हिट मूवी भी शामिल

कम समय में शूट हुईं ये फिल्में, एक की तो 10 दिन में हो गई थी शूटिंग, अक्षय की 2 हिट मूवी भी शामिल

वैसे तो कई फिल्मों को बनाने में साल या साल से ज्यादा का समय लग जाता है, लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जो सिर्फ कुछ दिन में ही बन गई थीं। इस लिस्ट में कई स्टार्स की मूवीज शामिल हैं।

Sushmeeta SemwalWed, 14 May 2025 11:37 AM
1/10

बॉलीवुड फिल्में

आज हम आपको उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी शूटिंग कम दिनों में ही पूरी हो गई थी। इस लिस्ट में एक फिल्म की शूटिंग तो 10 दिन में ही पूरी हो गई थी।

2/10

धमाका

कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका की शूटिंग कोविड 19 के दौरान हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग 10 दिन में ही पूरी कर ली गई थी। फिल्म को राम माधवाणी ने डायरेक्ट किया है।

3/10

हरामखोर

इसके बाद आती है फिल्म हरामखोर। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में थे। फिल्म की 16 दिन में शूटिंग पूरी हो गई थी।

4/10

तनु वेड्स मनु

कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म तनु वेड्स मनु जो सुपरहिट थी, इसकी शूटिंग भी 30 दिन में हो गई थी।

5/10

जॉली एलएलबी 2

अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी की फिल्म जॉली एलएलबी 2 में एक्टर की हिट फिल्म में से एक थी। इस फिल्म ने भी 1 महीने यानी 30 दिन में ही शूटिंग पूरी कर ली थी।

6/10

हाउसफुल 3

वहीं अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 3 की शूटिंग भी 38 दिन में हो गई थी। इस फिल्म को भी दर्शकों ने पसंद किया था।

7/10

गैसलाइट

विक्रांत मैसी, सारा अली खान, चित्रांगदा सिंह की फिल्म गैसलाइट की शूटिंग भी 36 दिन में पूरी हो गई थी।

8/10

बरेली की बर्फी

आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म बरेली की बर्फी की शूटिंग 60 दिन में हुई थी।

9/10

काबिल

ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म काबिल की शूटिंग 77 दिन में हुई थी।

10/10

की एंड का 

रिपोर्ट्स के मुताबिक की एंड का जिसमें करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म की शूटिंग 45 दिन में हुई थी।