पथरी पुलिस ने फरार हत्यारोपी बाप बेटे को गिरफ्तार किया
- गिरफ्तारी के डर से आरोपी लगातार बदल रहे थे ठिकानापथरी पुलिस ने फरार हत्यारोपी बाप बेटे को गिरफ्तार कियापथरी पुलिस ने फरार हत्यारोपी बाप बेटे को गिरफ

इब्राहिमपुर में बारात में मारपीट कर हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार गांव इब्राहिमपुर निवासी युवक की बारात के दौरान बस में दूल्हे के मामा मुजम्मिल ने बस में सीट नहीं होने के कारण बच्चों को नीचे उतारा दिया था। इससे बच्चों के परिजन नाराज होकर दूल्हे के मामा मुजम्मिल पर लाठी डंडों से वार किया और मुजम्मिल की मौके पर ही मौत हो गई। मुजम्मिल की हालत देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर थाना पथरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मृतक के मामा इमरान पुत्र भूरा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।