शत प्रतिशत रहा रेड ईगल पब्लिक स्कूल का परिणाम
Gangapar News - सैदाबाद के रेड ईगल पब्लिक स्कूल का 10वीं और 12वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 12वीं में खुशी मौर्या ने 94.4% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। 10वीं में अब्दुल अहद असारी ने 96.6% के साथ टॉप किया।...

सैदाबाद, संवाददाता। क्षेत्र के भ्यूरा उतरांव स्थित रेड ईगल पब्लिक स्कूल का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली की ओर से घोषित 10वीं व 12वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 12वीं के घोषित परिणाम में खुशी मौर्या 94.4% के प्रथम स्थान, सुमित यादव 92.2% के साथ द्वितीय, मारिया असारी 91.8% के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। 25 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया। 10वीं कक्षा के परिणाम में 25 बच्चो ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त किया। अब्दुल अहद असारी 96.6% के साथ प्रथम, ईशा केसरवानी 96 % के साथ द्वितीय व उमरा फातिमा ने 95.8%, अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक सर्वेश पांडेय, प्रबन्धक रेनू पांडेय, प्रधानाचार्या-त्रिपाठी सुमन श्रीकांत, उप प्रधानाचार्य-नीतिश सिंह, सीनियर को अर्डिनेटर आदर्श आदि ने सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।