100 Pass Rate Achieved at Red Eagle Public School with Top Performers in 10th and 12th Grades शत प्रतिशत रहा रेड ईगल पब्लिक स्कूल का परिणाम, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar News100 Pass Rate Achieved at Red Eagle Public School with Top Performers in 10th and 12th Grades

शत प्रतिशत रहा रेड ईगल पब्लिक स्कूल का परिणाम

Gangapar News - सैदाबाद के रेड ईगल पब्लिक स्कूल का 10वीं और 12वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 12वीं में खुशी मौर्या ने 94.4% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। 10वीं में अब्दुल अहद असारी ने 96.6% के साथ टॉप किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 14 May 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
शत प्रतिशत रहा रेड ईगल पब्लिक स्कूल का परिणाम

सैदाबाद, संवाददाता। क्षेत्र के भ्यूरा उतरांव स्थित रेड ईगल पब्लिक स्कूल का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली की ओर से घोषित 10वीं व 12वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 12वीं के घोषित परिणाम में खुशी मौर्या 94.4% के प्रथम स्थान, सुमित यादव 92.2% के साथ द्वितीय, मारिया असारी 91.8% के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। 25 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया। 10वीं कक्षा के परिणाम में 25 बच्चो ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त किया। अब्दुल अहद असारी 96.6% के साथ प्रथम, ईशा केसरवानी 96 % के साथ द्वितीय व उमरा फातिमा ने 95.8%, अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक सर्वेश पांडेय, प्रबन्धक रेनू पांडेय, प्रधानाचार्या-त्रिपाठी सुमन श्रीकांत, उप प्रधानाचार्य-नीतिश सिंह, सीनियर को अर्डिनेटर आदर्श आदि ने सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।