Jamia Millia Islamia Launches AI and Machine Learning Short Term Training Program जामिया ने एआई-मशीन लर्निंग पर लघु अवधि कोर्स शुरू, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJamia Millia Islamia Launches AI and Machine Learning Short Term Training Program

जामिया ने एआई-मशीन लर्निंग पर लघु अवधि कोर्स शुरू

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग ने 1 से 19 जुलाई 2025 तक 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग' पर तीन सप्ताह का शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया है। यह हाइब्रिड मोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
जामिया ने एआई-मशीन लर्निंग पर लघु अवधि कोर्स शुरू

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) विषय पर तीन सप्ताह का शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम (एसटीटीपी) आयोजित किया जा रहा है। यह कोर्स 1 से 19 जुलाई 2025 तक चलेगा। विश्वविद्यालय इसे हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों) में संचालित करेगा। इस 50 घंटे की ट्रेनिंग में 20 घंटे की थ्योरी क्लासेस और 30 घंटे की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल है। कार्यक्रम को पांच प्रमुख मॉड्यूल्स में विभाजित किया गया है। इनमें एआई व पायथन प्रोग्रामिंग की मूल बातें, पायथन के साथ अप्लाइड डाटा साइंस, मशीन लर्निंग एल्गोरिदम्स, डीप लर्निंग फॉर कंप्यूटर विजन (केरस और ट्रांसफ्लो के साथ) और डीप लर्निंग फॉर एनएलपी (केरस और ट्रांसफ्लो के साथ) शामिल है।

इस ट्रेनिंग में देश-विदेश की प्रतिष्ठित केंद्रीय व विदेशी विश्वविद्यालयों, आईआईटी, एनआईआईटी, आईआईआईटी और इंडस्ट्री के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल 160 सीटें निर्धारित की गई हैं, जिनमें से 60 ऑफलाइन प्रतिभागियों के लिए और 100 ऑनलाइन प्रतिभागियों के लिए हैं। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। यह कोर्स डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट तथा पीएचडी स्तर के उन विद्यार्थियों के लिए खुला है, जिनकी पृष्ठभूमि गणित में है। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 24 मई 2025 तक है। अभ्यर्थी https://jmi.ac.in/STTP-AIML2025 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय संपर्क नंबर 011-26980281 या मोबाइल 9212832360 पर संपर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।