After Bareilly and Sambhal action was taken Prayagraj as well PWD accountant arrested for demanding bribe 20 thousand बरेली, संभल के बाद प्रयागराज में भी कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत मांगने पर PWD का लेखाकार गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAfter Bareilly and Sambhal action was taken Prayagraj as well PWD accountant arrested for demanding bribe 20 thousand

बरेली, संभल के बाद प्रयागराज में भी कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत मांगने पर PWD का लेखाकार गिरफ्तार

यूपी में रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन का विजिलेंस विभाग की टीम की कार्रवाई जारी है। बरेली, संभल के बाद अब प्रयागराज में रिश्वत खोरी का मामला सामने आया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 14 May 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
बरेली, संभल के बाद प्रयागराज में भी कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत मांगने पर PWD का लेखाकार गिरफ्तार

यूपी में रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन का विजिलेंस विभाग की टीम की कार्रवाई जारी है। बरेली, संभल के बाद अब प्रयागराज में रिश्वत खोरी का मामला सामने आया है। यहां भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड पांच में तैनात लेखाकार अनंत मोहन शुक्ल को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जार्जटाउन थाने में उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार को उसे वाराणसी स्थित कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गाजीपुर निवासी दीपक कुमार पांडेय ने महाकुम्भ के दौरान अपनी फर्म एसपी इंटरप्राइजेज के नाम से पांटून पुल व सड़क के रखरखाव का कार्य कराया था। काम के बाद भुगतान के लिए उन्हें पीडब्ल्यूडी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। दीपक का आरोप है कि लेखाकार अनंत मोहन शुक्ल उनसे बीस हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। दीपक ने 13 अप्रैल को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रभारी ट्रैप निरीक्षक रविंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ बुधवार को कचहरी के सामने स्थित पीडब्ल्यूडी के खंड कार्यालय में जाल बिछाया।

दोपहर 12.15 बजे शिकायतकर्ता दीपक रिश्वत के बीस हजार रुपये लेकर आरोपी लेखाकार अनंत मोहन शुक्ल को देने पहुंचे। जैसे ही लेखाकार ने हाथ में रुपये लिए टीम ने उसे पकड़ लिया। इसके पहले कोई कुछ समझ पाता, टीम लेखाकार को लेकर जार्जटाउन थाने पहुंच गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बेली रोड नया कटरा का रहने वाला है। खंड पांच के अधिशासी अभियंता विवेक सौरभ ने बताया कि एक-दो दिनों में विभागीय नियमानुसार लेखाकार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।