Government Takes Action Against Hearing Loss Due to Earphone and Headphone Use Among Youth ईयरफोन-हेडफोन खत्म कर रहे सुनने की क्षमता, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGovernment Takes Action Against Hearing Loss Due to Earphone and Headphone Use Among Youth

ईयरफोन-हेडफोन खत्म कर रहे सुनने की क्षमता

Lucknow News - -सरकार ने किया अलर्ट, सभी मंडलायुक्तों-डीएम को दिए प्रसारित कराने के निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
ईयरफोन-हेडफोन खत्म कर रहे सुनने की क्षमता

युवाओं में ईयरफोन और हेडफोन के अत्यधिक प्रयोग से हो रही स्थायी श्रवण हानि को लेकर सरकार ने गंभीर रुख अपनाया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के महानिदेशक प्रो. (डा.) अतुल गोयल के पत्र के आधार पर जारी किया गया है। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा इस संबंध में बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि ईयरफोन, हेडफोन, ब्लूटूथ जैसे व्यक्तिगत ऑडियो उपकरणों के लम्बे समय तक और उच्च आवाज में उपयोग से श्रवण क्षमता में स्थायी क्षति हो सकती है।

यह विशेष कर युवाओं और बच्चों के मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रहा है। सरकार ने सलाह दी है कि 50 डेसिबल से अधिक ध्वनि वाले उपकरणों का उपयोग न किया जाए और प्रतिदिन दो घंटे से अधिक इस्तेमाल से बचा जाए। बच्चों में स्क्रीन टाइम सीमित करने, ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया की लत को रोकने पर भी बल दिया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि एक बार सुनने की क्षमता खत्म हो जाने पर कोक्लियर इम्प्लांट जैसे उपाय भी सामान्य श्रवण क्षमता को वापस नहीं ला सकते। इससे अवसाद और व्यवहार संबंधी समस्याएं भी जन्म ले सकती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इससे टिनिटस और अवसाद जैसी मानसिक समस्याएं भी बढ़ रही हैं। सरकार ने आयोजन स्थलों पर ध्वनि स्तर 100 डेसिबल से अधिक न रखने और समय-समय पर श्रवण जांच सुनिश्चित करने को भी जरूरी बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।