ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड के मेधावियों का सम्मान
Prayagraj News - ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 54 छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. बीके कश्यप, सहप्रान्त प्रचारक सुनील, और...

ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में मंगलवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. बीके कश्यप, अध्यक्षता कर रहे सहप्रान्त प्रचारक, काशी प्रान्त सुनील, विशिष्ट अतिथि प्रदेश निरीक्षक, काशी प्रान्त शेषधर द्विवेदी, डॉ. विनम्र सेन ने 90 या इससे अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 54 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में चयनित स्कूल के पुरा छात्र साकेत सिंह का भी सम्मान हुआ। एसजीएफआई कबड्डी में रजत पदक विजेता रुद्रिका सिंह और वॉलीबाल में रजत पदक विजेता आदेश सिंह, प्रत्यूष राय, विनीत दुबे और तुषार चौधरी को भी सम्मानित किया गया।
संचालन संतोष पांडेय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।