कार चढ़ाकर जान लेने का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
Azamgarh News - आजमगढ़ के बवाली मोड़ के पास एक युवक को कार से कुचलने का प्रयास किया गया। मान सिंह शादी से लौटते समय अंकित सिंह और उसके साथी ने गाली देते हुए कार चढ़ाने का प्रयास किया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, और...

आजमगढ़। शहर कोतवाली के बवाली मोड़ के पास कार सवार ने युवक को कुचलने का प्रयास किया। शहर के बागेश्वर नगर निवासी मान सिंह 11 मई की रात में शादी के कार्यक्रम में रानी की सराय के मझगांवा गए थे। रात को वे घर लौट रहे थे। बवाली मोड़ के पास हीरापट्टी निवासी अंकित सिंह उर्फ गब्बर सिंह और एक अन्य ने गालीगलौज करते हुए उन पर कार चढ़ाकर जान लेने का प्रयास किया। अमन सिंह के भाई अमरजीत कुमार मल्ल की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों की कार टकराने पर विवाद हुआ था।
रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।