डिबेट कम्पटीशन में कनिष्का व अग्रिमा रही अव्वल
Fatehpur News - डिबेट कम्पटीशन में कनिष्का व अग्रिमा रही अव्वलडिबेट कम्पटीशन में कनिष्का व अग्रिमा रही अव्वलडिबेट कम्पटीशन में कनिष्का व अग्रिमा रही अव्वलडिबेट कम्पटी

बकेवर। कस्बे के डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में बुधवार को सहोदया स्कूल ज़ोन-बी द्वारा इंग्लिश डिबेट कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी सुजीत वरूवा ने शिरकत की। कार्यक्रम में ज़ोन बी की कोऑर्डिनेटर और वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या उर्मिला शर्मा एवं डायरेक्टर, सीपीएस बिंदकी के प्राचार्य नितिन तिवारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्रा दिव्यांशी शिवहरे और वंशिका पटेल ने किया। सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। इसमें वीरेंद्र स्वरूप की छात्राओं में कनिष्का सिंह और अग्रिमा तोमर ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
सीपीएस बिंदकी की छात्रा ज़ारा अकरम और अदिति राज द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं विकास विद्या मंदिर एजुकेशन सेंटर के छात्र वात्सल्य यादव ने भी दूसरा और छात्रा विधी ने तीसरा स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि ने सभी छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेते रहने को प्रेरित किया। फतेहपुर। सीबीएसई बोर्ड से संचालित विद्यालयों के सहोदया ग्रुप ऑफ स्कूल के तत्वावधान में नूरूल हुदा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में सोशल मीडिया एक वरदान या अभिशाप, विषय पर जूनियर वर्ग की अंर्त विद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। जिसमें 12 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। एमवीएम की छात्रा आराधना साहू (पक्ष में) प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फतेहपुर की छात्रा पीहू सिंह चौहान द्वितीय स्थान पर व सेन्ट मेरी खागा के छात्र विशाल चौरसिया तृतीय स्थान पर रहे। वहीं विपक्ष में छात्रा अर्पिता श्रीवास्तव प्रथम, वरुष्का द्वितीय तथा अग्रिमा सिंह तृतीय स्थान पर रहे। विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।