Severe Power Cuts in Lakhimpur Amid Rising Temperatures Transformers Blown तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, एक हफ्ते सात घंटे की बिजली कटौती, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSevere Power Cuts in Lakhimpur Amid Rising Temperatures Transformers Blown

तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, एक हफ्ते सात घंटे की बिजली कटौती

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में मई के दूसरे हफ्ते में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बिजली विभाग ने बिजली कटौती का ऐलान किया है, जिसके अनुसार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कई मोहल्लों में बिजली नहीं मिलेगी। गर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 15 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, एक हफ्ते सात घंटे की बिजली कटौती

लखीमपुर। मई के दूसरे हफ्ते में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में बिजली विभाग ने शहर के अलग-अलग मोहल्लों में सात घंटे बिजली कटौती का ऐलान किया है। दोपहर के वक्त जब सूरज सिर पर होगा तो शहर के कई मोहल्लों को सुबह 10 से पांच बजे तक बिजली नहीं मिल सकेगी। इसके लिए रोस्टर जारी किया गया है। तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बुधवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया।

इसी बीच बिजली विभाग ने लोगों की दिक्कत और बढ़ा दी है। आरडीएसएस योजना के तहत काम करने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली काटने का ऐलान किया है। ईई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 20 मई तक अलग-अलग मोहल्लों में काम चलने के चलते कटौती का रोस्टर जारी कर दिया गया है। इसमें सुबह 10 से शाम पांच तक बिजली न मिलने से उपभोक्ताओं को गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी। विभाग की ओर से कटौती रोस्टर भी जारी किया गया था। उपभोक्ताओं को कटौती के बारे में जानकारी देकर एहतियात बरतने की अपील की है। आरडीएसएस योजना के तहत शहर के पुराने व जर्जर तारों की जगह बंच लाइन बिछाने का काम चल रहा है। विभागीय अफसरों के मुताबिक अधिकांश काम हो चुका है, कुछ हिस्सों में रह गया है, जो जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा। बुधवार को हाथीपुर, मिश्राना, महेवागंज, राजगढ़, मेला मैदान, बसंत विहार,गोकुलधाम में कटौती रही। गुरुवार को शहर के रानीगंज, बहादुरनगर, मझरा फार्म,रामनगर क्षेत्र में कटौती रहेगी। गर्मी बढ़ते ही फुंकने लगे ट्रांसफॉर्मर लखीमपुर। गर्मी का पारा बढ़ते ही शहर से लेकर गांव तक बिजली सप्लाई दगा देने लगी है। आलम यह है कि बिजली का लोड़ बढ़ने से ट्रांसफॉर्मर फुंकने लगे है। शहर के गढ़ी पावर हाउस से जुड़े एक ट्रांसफार्मर में रात के समय अचानक आग लग गयी। देखते देखते ऊंची ऊंची लपटो से ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जलने लगा। इसके चलते ट्रांसफॉर्मर से जुड़े इलाकों में बिजली सप्लाई गुल हो गयी। इसके बाद इस सप्लाई को बहाल करने में बिजली विभाग को दो घंटे से अधिक का समय लग गया। इससे तमाम लोगो की रात की नींद खराब हो गयी। बताया जाता है कि बिजली विभाग ने इससे पहले फुंके ट्रांसफार्मर की जगह पर ट्राली ट्रांसफार्मर लगाकर सप्लाई को बहाल किया था। इसके बाद महकमे ने इसको हटाकर ट्रांसफार्मर लगाने की जहमत नहीं उठाई। इसके चलते रात के समय इस ट्राली ट्रांसफॉर्मर में भी आग लग गयी। साथ ही तमाम लोगों को रात के समय बिजली सप्लाई के वगैरह रहना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।