Government Sets Kharif Crop Sowing Target at 1 50 Lakh Hectares in Ballia जिले में 1.50 लाख हेक्टेयर में होगी खरीफ की खेती, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsGovernment Sets Kharif Crop Sowing Target at 1 50 Lakh Hectares in Ballia

जिले में 1.50 लाख हेक्टेयर में होगी खरीफ की खेती

Balia News - बलिया में शासन ने खरीफ फसलों की 1.50 लाख 26 हजार हेक्टेयर में रोपाई का लक्ष्य निर्धारित किया है, जो पिछले वर्ष से 9.77 फीसदी अधिक है। कृषि विभाग को किसानों को बीज और उर्वरक मुहैया कराने तथा उचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 15 May 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
जिले में 1.50 लाख हेक्टेयर में होगी खरीफ की खेती

बलिया, संवाददाता। शासन की ओर से जिले में खरीफ फसलों की 1.50 लाख 26 हजार हेक्टेयर में रोपाई बुआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पिछले साल की अपेक्षा लक्ष्य 9.77 फीसदी अधिक है। साथ ही कृषि विभाग को किसानों को पर्याप्त बीज और उर्वरक मुहैया कराने के साथ ही किसानों को उचित परामर्श देने का निर्देश दिया गया है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार धान का सर्वाधिक 63 हजार 119 तथा मक्का का 36 हजार 939 हेक्टेयर में बुआई का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में ज्वार एक हजार 713 हेक्टेयर, बाजरा 528, मोटा अनाज दो, उर्द 23, मूंग 23, अरहर 2498, तिल 16 तथा मूंगफली की 165 हेक्टेयर में बुआई होगी।

सरकार ने पिछले साल की तुलना में जनपद में मक्का का लक्ष्य 62.76 एवं धान में 10.03 तथा उर्द में 27.68 फीसदी लक्ष्य की बढ़ोत्तरी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।