गोण्डा-शादी समारोह में भिड़े घराती-बराती, कई चोटिल
Gonda News - धानेपुर के एक गांव में द्वार पूजा के दौरान घराती और बराती के बीच विवाद हो गया। मारपीट में कुछ लोग घायल हुए हैं और एक डीजे वाले का वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज की है और जांच...

धानेपुर संवाददाता। थानाक्षेत्र के एक गांव में द्वार पूजा के दौरान किसी बात को लेकर घराती और बराती भिड़ गए। मारपीट में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। मामले की शिकायत धानेपुर पुलिस के की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव से थाना क्षेत्र के ही बगल की ग्राम पंचायत में सोमवार की रात बारात गई थी। बताया जाता है कि द्वार पूजा के दौरान किसी बात को लेकर कुछ घराती और बराती भिड़ गए। आपसी तू-तू, मैं-मैं और कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। जिसमें कुछ लोगों को चोटें आई हैं।
इसी दौरान किसी ने डीजे बजाने वाले वाहन का शीशा तोड़ दिया। इस पर वाहन मालिक ने डीजे को जबरन रख लिया है। ग्राम पंचायत डेबरी कला के मजरा दूंदापुर के रहने वाले डीजे वाले शिवपूजन के मुताबिक खमरौनी गांव से खरिहा गांव में सोमवार को बारात गई थी। इसके लिए उसने डीजे की बुकिंग की थी। डीजे के लिए उसने एक पिकप वाहन बुक कराया था। बताया कि खरिहा गांव में द्वार पूजा के दौरान किसी बात को लेकर कुछ घरातियों और बरातियों में मारपीट हो गई। आरोप लगाया है कि इसी दौरान घरातियों की ओर से पिकप वाहन पर ईंट पत्थर फेंक कर मारा गया जिससे शीशा टूट गय। इस पर विपक्षी पिकप वाहन मालिक ने उसका डीजे साउण्ड, दो मशीन एक स्टेबलाइजर, एक जेनरेटर व तीन डिस्को लाइट जबरदस्ती रख लिया है। उधर खमरौनी गांव से बारात गए एक व्यक्ति की ओर से बारात में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।