pakistani sim ban in jaisalmer and ganganagar due to tension with pak पाक ने बढ़ाई टावरों की रेंज; जैसलमेर और गंगानगर में पाकिस्तानी सिम बैन, सुरक्षा कड़ी, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़pakistani sim ban in jaisalmer and ganganagar due to tension with pak

पाक ने बढ़ाई टावरों की रेंज; जैसलमेर और गंगानगर में पाकिस्तानी सिम बैन, सुरक्षा कड़ी

पाकिस्तान ने हाल ही में सीमा के पास मोबाइल टावरों की रेंज बढ़ा दी है। इससे जासूसी की आशंका के चलते भारत की ओर से भी कड़े कदम उठाए गए हैं। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh भाषा, जयपुरWed, 14 May 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
पाक ने बढ़ाई टावरों की रेंज; जैसलमेर और गंगानगर में पाकिस्तानी सिम बैन, सुरक्षा कड़ी

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने हाल ही में सीमा के पास मोबाइल टावरों की रेंज बढ़ा दी है। इससे जासूसी की आशंका बढ़ गई है। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में जासूसी की चिंताओं के बीच भारत की ओर से भी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।

जैसलमेर और गंगानगर में पाकिस्तानी सिम बैन

जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिलों में अधिकारियों ने पाकिस्तानी सिम कार्ड के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। जैसलमेर के कलेक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक को रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तानी सिम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।

सीमा के 50 किलोमीटर अंदर तक सुरक्षा कड़ी

श्रीगंगानगर की जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के 50 किलोमीटर अंदर तक के गांवों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

हाईअलर्ट पर बीएसएफ

बीएसएफ और स्थानीय पुलिस संवेदनशील इलाकों में ‘हाई अलर्ट’ पर हैं। श्रीगंगानगर जिले के एक गांव में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट (इंटेलिजेंस) महेश चंद्र जाट ने ड्रोन गतिविधि के बारे में आम लोगों को प्रशिक्षण भी दिया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन्होंने सीमा पार से ड्रोन गतिविधि में संभावित वृद्धि की चेतावनी दी।

ये जिले संवेदनशील

उन्होंने कहा कि हमें हर समय तैयार रहना चाहिए। लोगों को समझना चाहिए कि ड्रोन कैसे काम करते हैं और वे किस तरह के संभावित खतरे पैदा करते हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संभावित हवाई हमलों के लिहाज से जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा और अजमेर के साथ ही बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर और जोधपुर जैसे सीमावर्ती जिलों को संवेदनशील माना है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य

नागरिक सुरक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, इन क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर इलेक्ट्रिक सायरन लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिन्हें केंद्रीकृत नियंत्रण कक्ष से संचालित किया जाएगा। इस बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य हो रहा है। प्रभावित जिलों में मंगलवार को बाजार फिर से खुल गए और रोजमर्रा की गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं।

स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी

एक अन्य घटनाक्रम में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बुधवार को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय प्रशासन और बारां जिला प्रशासन को भी ईमेल के जरिए ऐसी ही धमकी मिली है। राज्य क्रीड़ा परिषद को ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी में सवाई मान सिंह अस्पताल को भी संभावित निशाना बताया गया है।

बीकानेर, जोधपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट पर सेवाएं चालू

पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी है और साइबर विशेषज्ञों की मदद से संदेश भेजने वाले का पता लगा रही है। वहीं राज्य में विमान सेवाएं बहाल हो गई है। बीकानेर, जोधपुर और किशनगढ़ (अजमेर) तीनों एयरपोर्ट पर सेवाएं चालू हो गई हैं। बुधवार को एक निजी ऑपरेटर ने किशनगढ़ से हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, हिंडन, नांदेड़ और बेंगलुरु समेत छह शहरों के लिए सेवाएं बहाल कर दीं।

सीमावर्ती जिलों में परीक्षाओं के लिए नए दिशा-निर्देश

किशनगढ़ हवाई अड्डे के निदेशक बीएल मीणा ने कहा कि निजी विमानन कंपनी की उड़ान सेवा बहाल कर दी गई है। बीकानेर से इंडिगो की उड़ानें बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली हैं। शिक्षा विभाग ने सीमावर्ती जिलों में परीक्षाओं के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।