डीजीपी ने राज्यपाल को दी चारधाम यात्रा से संबंधित जानकारी
फोटो: डीजीपी ने राज्यपाल को दी चारधाम यात्रा से संबंधित जानकारी डीजीपी ने राज्यपाल को दी चारधाम यात्रा से संबंधित जानकारी

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से बुधवार को राजभवन में डीजीपी दीपम सेठ ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनके बीच राज्य की सुरक्षा प्रबंधन से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। डीजीपी की ओर से राज्यपाल को चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, तकनीकी निगरानी व पुलिस तैनाती के संबंध में अवगत कराया गया, साथ ही अन्वेषण व अभिसूचना संकलन की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया गया। उन्होंने यह भी बताया की पीटीसी नरेंद्रनगर को सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने को कार्य योजना बनाई जा रही है।
राज्यपाल गुरमीत ने डीजीपी को उत्तराखंड पुलिस को इसी प्रकार जनसेवा, सुरक्षा और नवाचार की दिशा में पूर्ण मनोयोग व समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।