उर्फी को फेस करना पड़ा रिजेक्शन; लिखा- कान जाने का मौका मिला, आउटफिट भी तैयार था, लेकिन किस्मत…
Uorfi Javed Cannes Debut: ऊर्फी जावेद ने बताया कि वह कान 2025 में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार थीं। उनका आउटफिट भी रेडी था, लेकिन आखिरी समय में उनका वीजा रिजेक्ट हो गया।

ऊर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए बताया कि वह हाल के दिनों में कहां थीं और किस मुश्किल दौर से गुजर रही थीं। उन्होंने कहा कि वो काफी वक्त से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थीं क्योंकि उनके साथ कुछ चीजें सही नहीं जा रही थीं। उन्हें बार-बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा था।
‘मेरा बिजनेस नहीं चल रहा’
ऊर्फी जावेद ने लिखा, “मैं पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया से दूर थी। कुछ भी अपलोड नहीं कर रही थी। कहीं पर भी स्पॉट नहीं हो रही थी क्योंकि मैं मुश्किल दौर से गुजर रही थी। मेरा बिजनेस नहीं चल रहा। मैंने बहुत अलग-अलग चीजें ट्राय कीं, लेकिन हर बार मुझे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। मुझे इंडे वाइल्ड के जरिए कान जाने का मौका भी मिला था, लेकिन किस्मत… मेरा वीजा रिजेक्ट हो गया। मैं कुछ मजेदार आउटफिट आइडिया पर काम कर रही थी, लेकिन वीजा के रिजेक्ट होने के बाद मैं और मेरी टीम बहुत निराश हो गए।”
‘मुझे बताइए’
उर्फी ने आगे लिखा, “शायद मेरी ही तरह आप लोग भी इस समय रिजेक्शन का सामना कर रहे होंगे। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है, तो मुझे बताइए। अपनी कहानी #rejected के साथ शेयर कीजिए और मुझे टैग कीजिए। मैं आपकी कहानी को अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करूंगी ताकि लोग मोटिवेट हों।"
‘मत रुकिए’
उर्फी ने आगे लिखा, “रिजेक्शन के बाद टूट जाना, रोना – ये सब बिल्कुल नॉर्मल है, और मैं खुद भी रोती हूं। लेकिन उसके बाद क्या होता है? अगर आप ध्यान से देखें तो हर रिजेक्शन के पीछे एक मौका छिपा होता है – बस हमें उसे देखने की जरूरत है। मैंने अपनी जिंदगी में इतने रिजेक्शन झेले हैं, लेकिन फिर भी मैं नहीं रुकी – आप भी मत रुकिए।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।