अवैध खनन से मंदिर को पैदा हुआ खतरा
पिथौरागढ़ के भण्डारीगांव में अवैध खनन से ग्रामीणों में रोष फैल गया है। पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने कहा कि नदी का खनन लंबे समय से जारी है। सरपंच ने कई बार अधिकारियों को पत्र भेजा है, लेकिन कोई...

पिथौरागढ़। देवलथल के भण्डारीगांव केदारेश्वर रामगंगा किनारे अवैध खनन से ग्रामीणों में रोष है। पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने कहा कि लंबे समय से अवैध तरीके से नदी का सीना चीर रहे हैं। कहा कि इस संबंध में सरपंच लक्ष्मण सिंह नेगी कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्र भेज चुके हैं, लेकिन अवैध खनन रोकथाम को लेकर कोई पहल नहीं हो रही है। कहा कि अवैध खनन के कारण शिव मंदिर को भी खतरा पैदा हो गया है। शमशान घाट की भूमि उपनयन स्थल भी खतरे की जद में आ गया है। जगदीश ने कहा कि अगर शीघ्र ही अवैध खनन रोकने को विभाग ने सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
-----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।