खत्म होगा ईशान किशन का वनवास? इंग्लैंड दौरे पर ऐसी हो सकती है इंडिया ‘ए’ टीम, ऐलान जल्द
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में दो अभ्यास मैचों के लिए इंडिया ए टीम के चयन को अंजाम दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ताओं ने दोनों अभ्यास मैचों के लिए दो अलग टीमों का चयन किया है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में दो अभ्यास मैचों के लिए इंडिया ए टीम के चयन को अंजाम दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ताओं ने दोनों अभ्यास मैचों के लिए दो अलग टीमों का चयन किया है। यह फैसला आईपीएल के संशोधित शिड्यूल के चलते लिया गया है। दोनों अभ्यास मैच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होंगे, जिसमें पहला मैच 30 मई से होगा। इंग्लैंड दौरे पर अभ्यास मैचों के लिए टीम में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दूल ठाकुर और अंशुल कंबोज के नाम भी चर्चा में हैं।
पहले बैच के साथ जाएंगे यशस्वी
जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड दौरे पर पहले अभ्यास मैचों के लिए उन आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने इस बारे में खबर प्रकाशित की है। इसके मुताबिक यशस्वी जायसवाल पहला अभ्यास मैच खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं। उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स, पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुकी है। इसके अलावा सबसे बड़ा सरप्राइज ईशान किशन होंगे, जो करीब डेढ़ साल से सीनियर टीम में वापसी की राह देख रहे हैं। उनकी टीम, सनराइजर्स हैदराबाद भी आईपीएल से बाहर है। किशन के सामने दूसरे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल की चुनौती होगी, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे। यह दोनों पहले प्रैक्टिस मैच में इंडिया ए का हिस्सा हो सकते हैं और इनमें से एक बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज टीम में शामिल होगा।
अभिमन्यु ईश्वरन के लिए बड़ा मौका
अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो अनुभवी ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर भी इंडिया ए टीम का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा, बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी, अंशुल कंबोल का नाम भी ए टीम में होने की संभावना है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अभ्यास मैच ईश्वरन के लिए बड़ा मौका साबित हो सकते हैं। वह काफी समय से टीम इंडिया में आने के दावेदार हैं। इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करके ईश्वरन टेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर बनने का मौका हासिल कर सकते हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक करुण नायर और मुकेश कुमार भी पहले अभ्यास मैच के लिए इंडिया ए टीम में हैं। हालांकि अगर इनकी आईपीएल टीम, दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाती है तो परेशानी बढ़ सकती है।
सरफराज खान पर क्या अपडेट
वैसे हैरानी की बात यह है कि सरफराज खान, जो किसी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें खिलाड़ियों के पहले बैच के साथ इंग्लैंड नहीं भेजा जा रहा है। ऐसा अनुमान है कि वह मुख्य टीम में शामिल होंगे। वहीं, रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम का नया कप्तान बनने की रेस में आगे शुभमन गिल, दूसरे अभ्यास मैच में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। गुजरात टाइटंस में गिल के ओपनिंग पार्टनर साई सुदर्शन भी इंडिया ए टीम में शामिल होंगे। भारतीय टीम में ओपनिंग स्लॉट पर सुदर्शन और ईश्वरन के बीच तगड़ा कॉम्पटीशन है। दूसरे बैच में जीटी के एक अन्य खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर भी इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे।
अंशुल कंबोज पर रहेगी नजर
हालांकि हर किसी की नजरें अंशुल कंबोज के प्रदर्शन पर रहेंगी। अंशुल को भारतीय टेस्ट टीम में आने का दावेदार बताया जा रहा है। असल में तेज गेंदबाजों, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के पांचों टेस्ट मैच खेलने की संभावना नहीं है। ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजी की बेंच स्ट्रेंथ की परीक्षा होगी। अंशुल कंबोज के अलावा, आईपीएल में जीटी के लिए अच्छा खेल दिखाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा भी टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं। हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद हर्षित राणा होंगे, जिन्होंने बीजीटी में टेस्ट डेब्यू किया था। बैकअप पेसर के तौर पर मुकेश कुमार, आकाशदीप और अंशुल कंबोज होंगे।
ऐसी हो सकती है इंडिया ए टीम
यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, शार्दूल ठाकुर, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाशदीप, खलील अहमद, अंशुल कंबोज और मानव सुथार।