विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर RCB देगी IPL चैंपियन का गिफ्ट? मोहम्मद कैफ की भविष्यवाणी पढ़िए
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि RCB जिस तरह इस सीजन में खेल रही है, वह पहली बार IPL का खिताब जीत सकती है। उन्होंने टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के जबरदस्त संतुलन की जमकर तारीफ की है। अगर RCB इस बार IPL जीतती है तो यह टेस्ट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली के लिए नायाब गिफ्ट हो सकता है।

विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद उनके चाहने वाले करोड़ों लोगों को कहीं न कहीं मायूसी हुई है। उनकी आईपीएल टीम आरसीबी के कई फैंस तो अपने इस सुपर स्टार के सम्मान में टीम के अगले मैच में आरसीबी की जर्सी के बजाय टेस्ट मैच में पहने जाने वाली सफेद जर्सी पहनने का फैसला किया है। कोहली और आरसीबी तो जैसे एक दूसरे के पर्याय हैं लेकिन अब तक यह टीम इंडियन प्रीमियर लीग को नहीं जीत पाई है। क्या इस बार आरसीबी आईपीएल अपने नाम करके अपने स्टार को गिफ्ट देगी? पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का तो मानना है कि इस बार आरसीबी पहली बार आईपीएल टाइटल जीत सकती है।
आईएएनएस के साथ बातचीत में कैफ ने इस आईपीएल सीजन में आरसीबी के प्रदर्शन को शानदार बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में उसके गेंदबाजों की काफी अहम भूमिका है।
कैफ ने कहा, 'एक टीम के तौर पर अगर हम आरसीबी की बात करें तो वह शानदार है। मैं 'टीम' शब्द पर इसलिए जोर दे रहा हूं कि यह हमेशा से ही बल्लेबाजों के दबदबे वाली टीम रही है लेकिन इस बार रजत पाटीदार ने अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल करके शानदार काम किया है। विपक्षी टीम को न सिर्फ रोका है बल्कि 170-180 के लक्ष्य का भी सफल बचाव किया
कैफ ने कहा कि विराट कोहली तो अपना सर्वश्रेष्ठ देते ही रहते हैं लेकिन गेंदबाजों ने यह भरोसा बढ़ाया है कि वे जीत सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि जिस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों काफी मजबूत होती है, उसी टीम के चैंपियन बनने के ज्यादा चांस होते हैं। इसलिए उन्हें लगता है कि इस साल तो आईपीएल आरसीबी के ही नाम होगा।
आरसीबी फिलहाल आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे महज एक जीत की दरकार है, जबकि लीग चरण में उसके अभी 3 मैच बाकी हैं।
विराट कोहली का बल्ला भी खूब रन बरसा रहा है। उन्होंने अब तक 11 मैच में 505 रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव से वह सिर्फ 5 रन पीछे हैं। यादव ने 510 रन बनाए हैं। बी साई सुदर्शन 509 और शुभमन गिल 508 रन बना चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।