IPL To allow franchises to sign temporary replacement players for the Remainder of IPL 2025 IPL में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ा फैसला, टीमों के लिए राहत पर एक पेच भी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL To allow franchises to sign temporary replacement players for the Remainder of IPL 2025

IPL में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ा फैसला, टीमों के लिए राहत पर एक पेच भी

IPL Replacement: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 फिर से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ा फैसला किया गया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
IPL में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ा फैसला, टीमों के लिए राहत पर एक पेच भी

आईपीएल 2025 की 17 मई से दोबारा शुरुआत होने जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण 9 मई को आईपीएल स्थगित कर दिया गया था। लीग के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। टीमों के लिए राहत है लेकिन एक पेच भी है। दरअसल, आईपीएल फ्रेंचाइजियों को मौजूदा सीजन के अंतिम चरण के लिए टेंपरेरी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति दी जाएगी। जो खिलाड़ी आखिरी चरण में रिप्लेसमेंट के रूप में जुड़ेंगे, वे खिलाड़ी अगली नीलामी से पहले रिटेंशन के लिए पात्र नहीं होंगे।

अधिकांश विदेशी खिलाड़ी बचे हुए सीजन के लिए भारत लौटेंगे लेकिन कुछ ने अपना नाम वापस ले लिया है। इंग्लैंड के गेंदबाज जेमी ओवरटन (चेन्नई सुपर किंग्स) और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (दिल्ली कैपिटल्स) नहीं आएंगे। दिल्ली ने मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के रूप में मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया है। मुस्तफिजुर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हैं। आईपीएल का नियम, टीमों को बीमारी या चोट की स्थिति में रिप्लेसमेंट की अनुमति देते हैं, बशर्ते कि यह सीजन के उनके 12वें मैच के दौरान या उससे पहले हुआ हो।

ये भी पढ़ें:IPL के एक सीजन में किसने ठोके सबसे ज्यादा छक्के? लिस्ट में ये नाम चौंकाएगा

लेकिन लीग ने उन नियमों को बदलने का फैसला किया है, जिससे बचे हुए सीजन के लिए टेंपरेरी रिप्लेसमेंट का रास्ता खुल गया। हालांकि, लीग के निलंबन के बाद साइन किया गया कोई भी टेंपरेरी रिप्लेसमेंट अगले सत्र से पहले रिटेन नहीं किया जा सकेगा। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि फ्रेंचाइजी नीलामी प्रक्रिया को दरकिनार ना कर सकें। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल ने एक मेमो में फ्रेंचाइजियों को बताया कि उसने रिप्लेसमेंट नियमों का "पुनर्मूल्यांकन" किया है।

ये भी पढ़ें:डांसिंग गर्ल और...IPL में अब ये काम मत कीजिए, गावस्कर ने BCCI से लगाई खास गुहार
ये भी पढ़ें:BCCI के आगे झुकने को तैयार नहीं CSA, रबाडा समेत 8 खिलाड़ी छोड़ेंगे IPL 2025?

लीग ने कहा, "राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं या व्यक्तिगत कारणों या किसी चोट या बीमारी के कारण कुछ विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता को देखते हुए, टूर्नामेंट के समापन तक टेंपरेरी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, इस निर्णय के साथ शर्त है कि टेंपरेरी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी अगले साल रिटेंशन के लिए पात्र नहीं होंगे। टेंपरेरी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।" आईपीएल ने यह भी स्पष्ट किया कि लीग के निलंबन से पहले जिन रिप्लेसमेंट को मंजूरी दी गई थी, वे अगले सत्र से पहले रिटेन करने के लिए पात्र हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |