Players who may miss IPL playoffs Jos Buttler romario shepherd will jacks जोस बटलर, विल जैक्स, शेफर्ड...वे विदेशी खिलाड़ी जो IPL के प्लेऑफ में नहीं दिखेंगे, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Players who may miss IPL playoffs Jos Buttler romario shepherd will jacks

जोस बटलर, विल जैक्स, शेफर्ड...वे विदेशी खिलाड़ी जो IPL के प्लेऑफ में नहीं दिखेंगे

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल आने के बाद कई विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ी तो प्लेऑफ मैचों में नदारद रहेंगे क्योंकि दोनों देशों के बीच 29 मई से 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला शुरू हो रही है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on
जोस बटलर, विल जैक्स, शेफर्ड...वे विदेशी खिलाड़ी जो IPL के प्लेऑफ में नहीं दिखेंगे

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। इसका असर आईपीएल 2025 में अंग्रेज खिलाड़ियों की मौजूदगी पर पड़ सकता है। इंग्लैंड के जोस बटलर, जैकब बेथेल और विल जैक्स आईपीएल के सबसे अहम चरण प्लेऑफ में शायद ही दिखें क्योंकि वे इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं। इसी तरह वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड (आरसीबी) और शरफेन रदरफोर्ड (गुजरात टाइटंस) का भी यही हाल है।

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले हफ्ते जब तनाव चरम पर पहुंचा और आईपीएल को स्थगित करने का ऐलान हुआ, तभी कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए। जल्द ही बीसीसीआई ने साफ किया कि आईपीएल को सिर्फ कुछ दिनों के लिए स्थगित हुई है। बाद में बाकी के मैचों का शेड्यूल भी जारी हो गया। उसके बाद धीरे-धीरे विदेशी खिलाड़ी लौटने लगे हैं लेकिन आईपीएल की री-शेड्यूलिंग से कुछ देशों का कैलेंडर क्लैश कर रहा है।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज 29 मई से शुरू हो रहा है और बदले शेड्यूल के साथ आईपीएल का प्लेऑफ भी 29 मई से ही शुरू हो रहा। शनिवार से आईपीएल 2025 बहाल हो रहा है। अब ग्रुप स्टेज के मैच 27 मई तक चलेंगे।

ये भी पढ़ें:हैदराबाद फैंस के लिए खुशखबरी, ये दो विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 2025 के लिए आएंगे वापस
ये भी पढ़ें:17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल 2025, जून में होगा फाइनल; प्लेऑफ के वेन्यू पर रोक
ये भी पढ़ें:इंटरनेशनल शेड्यूल से टकराया IPL का प्रोग्राम, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई टेंशन

बटलर, बेथेल और विल जैक्स ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए भारत लौट सकते हैं। क्रिकइन्फो ने तो अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि बेथेल आईपीएल के ग्रुप स्टेज के लिए भारत आ रहे हैं।

जोश बटलर गुजरात टाइटंस, जैकब बेथेल आरसीबी और विल जैक्स मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के ही जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स और जैमी ओवर्टन चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा है। लेकिन ये दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

बेथेल की तरह इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और फिल सॉल्ट भी आरसीबी के लिए खेलते हैं। लेकिन ये दोनों आईपीएल का बाकी हिस्सा भी खेलेंगे क्योंकि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी वनडे टीम में उन्हें जगह नहीं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।