सनराइजर्स हैदराबाद फैंस के लिए खुशखबरी, ये दो विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 2025 के लिए आएंगे वापस
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है, टीम के कप्तान पैट कमिंस और सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड वापस टीम से जुड़ने लिए तैयार हैं। आईपीएल 2025 17 मई से फिर शुरू होगा।

बीसीसीआई ने सोमवार को आईपीएल 2025 के शेष मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण नौ मई को आईपीएल के जारी सीजन को स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले लीग में कुल 57 मैच खेले जा चुके थे। लीग में 17 मैच बचे हैं, जोकि तीन जून तक समाप्त होंगे। 17 मई से आईपीएल का जारी सीजन फिर से शुरू होगा और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। लीग स्थगित होने के बाद विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए हैं, लेकिन अब उनकी वापसी को लेकर फ्रेंचाइजी टेंशन में हैं क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी इंटरनेशनल कैलेंडर को देखते हुए आईपीएल के संशोधित कार्यक्रम के कारण दुविधा में फंस गए हैं। हालांकि हैदराबाद के पैट कमिंस और ट्रेविस हेड उन खिलाड़ियों में से हैं, जोकि दोबारा टीम में शामिल होने के इच्छुक हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस और ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के लिए तैयार हैं। मंगलवार को कमिंस और हेड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह मिली है, जोकि 11 जून को शुरू होगी। इन खिलाड़ियों की वापसी पर संशय था क्योंकि हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को भारत वापस आने के बारे में इंफार्म कर दिया है। कमिंस के मैनेजर नील मैक्सवेल ने पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान भारत लौटने की सोच रहे हैं। अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि हेनरिक क्लासेन, ईशान मलिंगा, कामिंडू मेंडिस और वियान मुल्डर सहित विदेशी खिलाड़ी हैदराबाद में शामिल होंगे या नहीं। मुल्डर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में लौटने के खिलाड़ियों के ‘व्यक्तिगत फैसले’ का सम्मान करेगा हालांकि आईपीएल की बहाली की तारीखें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारियों से टकरा रही है। इससे आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेटरों के सामने दुविधा पैदा हो गई है क्योंकि 11 जून से दोनों टीमों के बीच लॉडर्स पर डब्ल्यूटीसी फाइनल होना है ।