IPL 2025 BCCI announces revised schedule set to crash international calendar foreign player in doubt इंटरनेशनल शेड्यूल से टकराया आईपीएल 2025 का प्रोग्राम, विदेशी खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी की बढ़ाई टेंशन, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 BCCI announces revised schedule set to crash international calendar foreign player in doubt

इंटरनेशनल शेड्यूल से टकराया आईपीएल 2025 का प्रोग्राम, विदेशी खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी की बढ़ाई टेंशन

बीसीसीआई ने सोमवार को आईपीएल के शेष मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया। हालांकि संशोधित कार्यक्रम का टकराव अब इंटरनेशनल कैलेंडर से हो रहा है, जिससे विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संशय रहेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
इंटरनेशनल शेड्यूल से टकराया आईपीएल 2025 का प्रोग्राम, विदेशी खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी की बढ़ाई टेंशन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा की। जारी टूर्नामेंट में कुल 17 मैच बचे हैं, जिन्हें 6 स्थानों पर खेला जाएगा। आईपीएल का यह सत्र 17 मई से छह स्थानों पर बहाल होगा जबकि फाइनल तीन जून को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण आईपीएल शुक्रवार को स्थगित हो गया था।

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 के शेष मैचों को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबले के साथ सीजन फिर से शुरू होगा। हालांकि आईपीएल 2025 को बीच में रोकने से फ्रेंचाइजी को भारी नुकसान होने वाला है। क्योंकि संशोधित कार्यक्रम से अब आईपीएल तीन जून को खत्म होगा, जिससे ये इटरनेशनल कैलेंडर से टकराए और इससे विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता मुश्किल हो जाएगी।

मई के अंत में एक बार फिर से इंटरनेशनल कैलेंडर एक्टिव होगा और टीमें तैयारियों में जुट जाएंगी। 29 मई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच भिड़ंत होगी, जिससे आईपीएल 2025 पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि इससे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड (आरसीबी), शमर जोसेफ (लखनऊ सुपर जायंट्स) और शेरफेन रदरफोर्ड (गुजरात टाइटन्स) की उपलब्धता मुश्किल हो सकती है।

ये भी पढ़ें:कोहली के संन्यास पर सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी विलियमसन-स्मिथ ने क्या कहा

वहीं दूसरी तरफ जोस बटलर (गुजरात टाइटंस), फिल सॉल्ट (आरसीबी), जैकब बैथल (आरसीबी), लियाम लिविंगस्टोन (आरसीबी), विल जैक्स (मुंबई इंडियंस) और रीस टॉपली(मुंबई इंडियंस) भी इंटरनेशनल सीरीज के कारण आईपीएल छोड़ने के लिए मजबूर होंगे। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। संशोधित कार्यक्रम के तहत अब यह टूर्नामेंट टूर्नामेंट अब लंदन में डब्ल्यूटीसी फाइनल से आठ दिन पहले खत्म होगा जिसमें आस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से है।

मिचेल स्टार्क (दिल्ली कैपिटल्स), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), जोश हेजलवुड (बेंगलुरु), मार्को जेनसन और जोश इंगलिस (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (एलएसजी), कैगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस) और रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस) जैसे बड़े खिलाड़ी डब्ल्यूटीसी फाइनल के कारण शायद ही अपनी-अपनी टीमों से जुड़ सके।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |