Congress Demands Permission for 200 Workers to Serve in Border Districts Amid Rising Tensions देश के सीमावर्ती जिलों में सेवा देने के लिए जिला कांग्रेस ने की 200 कांग्रेसियो को अवसर देने की मांग, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCongress Demands Permission for 200 Workers to Serve in Border Districts Amid Rising Tensions

देश के सीमावर्ती जिलों में सेवा देने के लिए जिला कांग्रेस ने की 200 कांग्रेसियो को अवसर देने की मांग

जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की। उन्होंने 200 कांग्रेसियों को सीमावर्ती जिलों में सेवा देने की अनुमति मांगी। अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 13 May 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
देश के सीमावर्ती जिलों में सेवा देने के लिए जिला कांग्रेस ने की 200 कांग्रेसियो को अवसर देने की मांग

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में उपायुक्त अनन्य मित्तल से मंगलवार को मुलाकात की। उन्होंने 200 कांग्रेसियों को देश के सीमावर्ती जिलों में सेवा देने की अनुमति देने की मांग की है। उन्होंने डीसी को इस आशय का मांग पत्र भी सौंपा।जिला अध्यक्ष दुबे ने कहा कि देश की वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति विशेषकर भारत एवं पाकिस्तान के मध्य विगत दिन बढ़ते तनावपूर्ण वातावरण को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस के मध्य सुरक्षा, जागरूकता एवं आपदा-प्रबंधन की आवश्यकता दिन-प्रतिदिन और अधिक प्रासंगिक होती जा रही है। ऐसे संवेदनशील समय में, जब राष्ट्र के समक्ष संभावित आपात परिस्थितियों की आशंका बनी हुई है, समाज के प्रत्येक जागरूक नागरिक का यह नैतिक दायित्व बनता है कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण एवं जनहित हेतु सक्रिय योगदान प्रदान करे।इन्हीं

भावनाओं को आत्मसात करते हुए, पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में मैं यह पत्र आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ, जिससे यह अवगत कराना चाहता हूँ कि हमारे संगठन के 200 से अधिक समर्पित, अनुशासित एवं कटिबद्ध हैं। यह सभी कार्यकर्ता सिविल डिफेंस के माध्यम से प्रशासनिक विभाग से जुड़कर राष्ट्र हित में जनसेवा हेतु तत्पर हैं। हमारे इन कार्यकर्त्ताओं को अल्पकाल में प्राकृतिक आपदा, नागरिक सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन सहायता, आपदा प्रबंधन, राहत वितरण, बचाव कार्य, जनजागरूकता अभियान इत्यादि में सक्रिय योगदान देने हेतु दक्षता प्रदान कर पूर्णतः सक्षम बनाया जा सकता है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, सामंता कुमार, के. के. शुक्ल, कमलेश कुमार पाण्डेय, शफीअहमद खान, रजनीश सिंह, मुन्ना मिश्र, अरूण कुमार सिंह, अंसार खान, मो शब्बीर ऊर्फ लालबाबू, अपर्णा गुहा, ज्योति मिश्र, राकेश साहू, गीता सिंह, धर्मा राव, सुनीता तिर्की, सुरेन्द्र शर्मा, आशीष ठाकुर, रंजीत झा, संजय घोष, दिनेश, कैसर आलम अंसारी, सुशील घोष, समरेन्द्र नाथ तिवारी, रंजीत सिंह, अमर कुमार मिश्र, सन्नी सिंह, पवन कुमार बबलू, मृत्युंजय कुमार गुप्ता, सचिन कुमार सिंह सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।