हाईस्कूल में रूद्र प्रताप ने 500 में से 499 अंक किए हासिल
रुद्रपुर के स्टोन रिज स्कूल के छात्र रुद्र प्रताप सिंह ने सीबीएसई कक्षा 10वीं में 99.8% अंक प्राप्त कर उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। रुद्र ने हिंदी, अंग्रेजी, एसएसटी और आईटी में 100 अंक हासिल किए, जबकि...

रुद्रपुर, हिटी। सीबीएसई की ओर से मंगलवार को घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में स्टोन रिज स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र रुद्र प्रताप सिंह ने 99.8 प्रतिशत अंक (500/499) प्राप्त अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने स्कूल के साथ ही पूरे रुद्रपुर का नाम रोशन किया है। रुद्र कस्तूरी वाटिका रुद्रपुर के निवासी हैं। उनके पिता पीयूष कुमार सिडकुल स्थित एक फार्मा कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। जबकि माता दीप्ति चौहान गृहणी हैं। उनकी एक छोटी बहन है। रुद्र ने बताया कि उन्होंने हिन्दी, अंग्र्रेजी, एसएसटी और आईटी में 100 में से 100 नंबर हासिल किए हैं।
वहीं गणित में 99 और साइंस में 98 अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन केवल 3 घंटे की पढ़ाई करते हैं और उनका सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में जाकर देश की सेवा करना है। शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ रुद्र सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी सक्रिय हैं। जनवरी में उन्होंने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उत्तराखंड की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें पीएम युवा मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर भी प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि वह आईआईटी मुंबई में जाकर पढ़ाई करने को फिलहाल लक्ष्य बनाया है। कहा, शिक्षकों और अपनी मेहनत पर विश्वास करना चाहिए। कोई भी लक्ष्य ऐसा नहीं है जिसे मेहनत से हासिल नहीं किया जा सकता। उन्होंने दावा किया है कि उनकी ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक आई है। वहीं विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों ने रुद्र की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।