सड़क पर बने ब्रेकर के चलते आए दिन हो रहे हादसे
नावकोठी में सड़क पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। तेज रफ्तार वाहनों और अव्यवस्थित ब्रेकरों के कारण हादसे बढ़ रहे हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से इन जानलेवा ब्रेकरों को...

नावकोठी, निज संवाददाता। सड़क में दुर्घटना से बचाव के लिए व गाड़ियों की रफ्तार कम करने के उद्देश्य से सड़क पर बनाए गए ब्रेकर आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। यह स्पीड ब्रेकर नयी सड़कों पर व्यापक पैमाने पर बनाये जा रहे हैं। इससे दुर्घटना घटने की बजाय बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि एक ओर वाहनों की तेज रफ्तार दूसरी ओर सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकर हादसे का कारण बना रहा है। जहां भी सड़क का निर्माण होता है, ग्रामीण अपने घर के सामने सड़क में ब्रेकर बनवा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बना ब्रेकर खतरे से खाली नहीं होता है।
ये ब्रेकर न कोई मानक के बने होते हैं और न ही किसी मायने में जनहितकारी हैं। कई मामले में तो यह जानलेवा सिद्ध हो रहे हैं। इससे जान-माल की भारी मात्रा में क्षति हो रही है। प्रखंड के बेगमपुर से छतौना पुल जाने वाली सड़क, रजाकपुर से पीरनगर होते हुए हरसाईं पुल तक, इनैया से डफरपुर पूर्वी एवं पश्चिमी जाने वाली सड़क, नावकोठी थाना चौक से बाजार जाने वाली सड़क, पहसारा-बगरस पथ के चकमुजफ्फर से इसफा पुल, हसनपुर बागर से अनुसूचित मुहल्ला होते हुए इसफा पुल जाने वाली सड़क, रजक मुहल्ले से इसफा जाने वाली सड़क, चकमुजफ्फर चौक से रजाकपुर जाने वाली सड़क, बेगमपुर से चक्का जाने वाली सड़क, पहसारा से वृन्दावन जाने वाली सड़क, रजाकपुर से समसा,समसा से करैईटांड़ होते हुए बखरी जाने वाली सड़कों में दर्जनों ब्रेकर बने हुए हैं। इन ब्रेकरों के चलते अक्सर हादसे होते रहते हैं। रजाकपुर मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार बताते हैं कि इन ब्रेकरों को बनाने में सड़क निर्माण की काफी मात्रा में मेटेरियल बर्बाद हो रहे हैं। यह कहीं से हितकारी नहीं है। प्रशासन इस पर कड़ाई से ध्यान दे तथा ब्रेकर को हटवाने की कार्रवाई करे। वहीं, करैईटांड़ निवासी पूर्व प्रमुख नावकोठी विद्यानन्द महतो, समसा निवासी डॉ ललित कुमार ने कहा कि उच्च न्यायालय का आदेश है कि सड़क पर ब्रेकर नहीं बने फिर भी अवैध रुप से सड़कों में बेतरतीब ढंग से ब्रेकर बनाये जा रहे हैं। प्रशासन को इस पर रोक लगानी चाहिए। नावकोठी के पूर्व मुखिया रोहित कुमार, समाजसेवी मो नफीस हैदर ने लोगों की जान-माल की क्षति रोकने के लिए सड़कों पर बने बेतरतीब ब्रेकरों को अविलंब हटवाने की मांग डीएम से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।