धनुपरा पीएसएस की बिजली आपूर्ति 26 घंटे से ठप
सरैया में धनुपरा पावर सब स्टेशन से जुड़े सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति 26 घंटे से अधिक समय से ठप है। सोमवार रात आई आंधी-बारिश के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। उपभोक्ता विभाग की लापरवाही से नाराज हैं, जबकि...

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरैया के धनुपरा पावर सब स्टेशन (पीएसएस) से जुड़े सभी फीडरों की आपूर्ति 26 घंटे से अधिक समय से ठप है। इस कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार रात आई आंधी-बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। इसे ठीक करने में पूरा दिन लग गया। इसके बावजूद देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। जैतपुर के शशिभूषण राय, नवादा के रिंकू सिंह, नरगी के प्रभात तिवारी, खैरा के हरीकिशोर साह, रेपुरा रामपुर विश्वनाथ के कंचन कपूर आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों के लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पर रहा है।
इसके पूर्व छह मई को भी करीब 30 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही थी। इससे भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं का हाल बेहाल रहा। मामले में एसडीओ मो. ओजैर आलम ने बताया कि सभी लाइनमैन लगे हुए हैं। जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।