पीएम मोदी की चेतावनी से सकपकाया पाकिस्तान; बोला- मानेंगे समझौते की हर बात, उठाए जरूरी कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। उन्होंने वायुसेना कर्मियों से बातचीत की, जो पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुए संघर्ष के दौरान कार्रवाई में शामिल रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तानी आतंकी ढांचे के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जोशीला भाषण दिया। इसके एक दिन बाद पाकिस्तान की सरकार अपनी प्रतिक्रिया में सकपकाई नजर आई। इसने कहा कि हम युद्धविराम समझौते के पालन के लिए प्रतिबद्ध हैं। दरअसल, सोमवार को पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना की जमकर सराहना की, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इसके जरिए प्रमुख आतंकी ढांचों को नष्ट किया गया और दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया गया। पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने आतंकवादी और सैन्य ठिकानों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई को केवल रोका है, समाप्त नहीं किया। साथ ही, युद्धविराम की पहल सबसे पहले इस्लामाबाद ने की थी।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के संबोधन पर प्रतिक्रिया दी। इसमें कहा गया कि देश हाल के युद्धविराम समझौते के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, क्षेत्रीय स्थिरता और तनाव कम करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। रॉयटर्स ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा, 'पाकिस्तान भारतीय प्रधानमंत्री के उत्तेजक और भड़काऊ बयानों को खारिज करता है। हमारा देश उम्मीद करता है कि भारत क्षेत्रीय स्थिरता और अपने नागरिकों के कल्याण को प्राथमिकता देगा।' मंत्रालय ने कहा कि भविष्य में किसी भी आक्रामकता का पूरी दृढ़ता के साथ जवाब दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने आज फिर पाकिस्तान को दिया सख्त संदेश
इस बीच, पीएम मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंच गए। यहां उन्होंने कहा कि ‘भारत माता की जय’ सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि देश के सैनिकों का राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने का प्रण है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उनकी वीरता की गाथाएं इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं। पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब हमारे सशस्त्र बलों ने उनके परमाणु ब्लैकमेल की धज्जियां उडाईं, तो हमारे दुश्मनों को भारत माता की जय का महत्व समझ में आया। उन्होंने कहा, ‘आपकी वीरता की गाथाएं इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएंगी। मैं हमारी थलसेना, वायुसेना और नौसेना के कर्मियों को सलाम करता हूं।’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।