मत्स्य पालन की योजना का लाभ उठाएं
गुरुग्राम में जिला उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोग मत्स्य पालन योजना का लाभ उठा सकते हैं। पहले साल 50 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर का अनुदान दिया जाएगा, जबकि दूसरे साल 40 प्रतिशत या 40...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 13 May 2025 10:54 PM

गुरुग्राम। मत्स्य पालन विभाग की मत्स्य पालन योजना का अनुसूचित जाति के लोग लाभ उठाएं। यह बात जिला उपायुक्त अजय कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मछली पालन के लिए पंचायती तालाब पटृट्टे पर लेने के लिए पहले साल पट्टा राशि पर 50 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर या पट्टे की वास्तविक राशि का 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। दूसरे और अगले सालों की पट्टा राशि पर 40 प्रतिशत या अधिकतम 40 हजार रुपये अनुदान दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।