कार्यों में लापरवाही पर जीएम का रोका वेतन
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शासन के विकास कार्यो से सम्बन्धित बैठक

गाजीपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शासन के विकास कार्यो से सम्बन्धित बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ओडीओपी में खराब प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हुए जीएम, डीआईसी प्रवीण मौर्या का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। हर घर जल योजना में धीमी प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त किया। समीक्षा के दौरान आबकारी, खनन, एंव विद्युत विभाग के अधिकारियों को खराब प्रगति पर फटकार लगायी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी का लक्ष्य के सापेक्ष, जल जीवन मिशन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का अनुरक्षण, सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों का निर्माण, भवन निर्माण पंचायती राज, शादी अनुदान योजना, पशुओ में कृत्रिम गर्भाधान, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, पारिवारिक लाभ योजना, श्रम एवं सेवायोजना तथा अन्य सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू कर पात्र तक त्वरित गति से पहुंचाया जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की लाभपरक योजनाओं से वंचित नहीं होना चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य,डीएफओ विवेक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस के पाण्डेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव, अर्थ एवं संख्याधिकारी खगेन्द्र सिंह समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समेत समस्त सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।