डीएम के निरीक्षण में सोते मिले चिकित्सक, एक दिन का रोका वेतन
Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक चिकित्सक सोते पाए गए और फाइलों का रखरखाव अव्यवस्थित मिला। डीएम ने नाराजगी जताते हुए चिकित्सक का एक दिन...
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें एक चिकित्सक सोते मिले तो विभागीय फाइलों का रखरखाव अव्यवस्थित मिला। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने चिकित्सक का एक दिन का वेतन रोक दिया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी पटलों की फाइलों का गहनता पूर्वक अवलोकन किया एवं फाइलों के रख रखाव को भी देखा। कार्यालय में किसी भी पटल में फाइलों के रख रखाव की व्यवस्था सही नहीं पाई गई और एक भी फाइल व्यवस्थित ढंग से रखी नहीं पायी गयी। एक पटल में दूसरे पटल की फाइलें पायी गयी। इन पटलों में फाइलों का रख रखाव कर रहे कर्मचारियों से जानकारी मांगी गयी तो इनके द्वारा कोई भी उचित उत्तर नहीं दिया गया।
निरीक्षण में यह भी पाया गया कि विभागीय कर्मचारी स्वास्थ्य से सम्बन्धित बजट एवं योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी मांगने पर संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाये। निरीक्षण के दौरान डॉ. राहुल डीएम को सोते हुए मिले। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। डीएम ने कार्यालय में फाइलों के रख रखाव सही न होने, सम्बन्धित पटलों के कर्मचारियों को फाइलों के सम्बन्ध में जानकारी न होने एवं फाइलों के नम्बरिंग सही न पाये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को सचेत करते हुए निर्देशित किया गया है कि कार्यालय में संविदा कर्मियों/कर्मचारियों के कार्य प्रणाली में सुधार लाये एवं फाइलों का रख रखाव व्यवस्थित ढंग से कराना सुनिश्चित करें। दोबारा निरीक्षण में अव्यवस्था मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डीएम के औचक निरीक्षण से चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कम्प रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।