Delay in Sports Ground Construction Due to Local Obstructions in Khodavandpur खोदावंदपुर प्रखंड की सात पंचायतों में खेल मैदान के लिए चिह्नित जमीन पर अड़चन, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDelay in Sports Ground Construction Due to Local Obstructions in Khodavandpur

खोदावंदपुर प्रखंड की सात पंचायतों में खेल मैदान के लिए चिह्नित जमीन पर अड़चन

खोदावंदपुर में खेल मैदान बनाने के लिए आठ पंचायतों में जमीन चिह्नित की गई है, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा अड़चन के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। सरकार का उद्देश्य युवाओं को खेल के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 13 May 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
खोदावंदपुर प्रखंड की सात पंचायतों में खेल मैदान के लिए चिह्नित जमीन पर अड़चन

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की कुल आठ पंचायतों में खेल मैदान बनाने के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है परन्तु प्रखण्ड की सात पंचायतों में खेल मैदान के लिए चिह्नित जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा अड़चन किए जाने से खेल मैदान बनाने का कार्य शुरू नहीं हो सका है। खेल मैदान बनने में हो रही देरी से खेलप्रेमियों में निराशा देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार सरकार ने युवाओं में खेल के प्रति जागृति लाने व युवाओं को खेल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए पंचायत स्तर पर खेल मैदान बनवाने का निर्णय लिया है। खेल मैदान बनवाने के लिए पंचायतों में भूमि की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी अंचल अधिकारी एवं पंचायत के मुखिया को संयुक्त रूप से दी गई है।

इस संदर्भ में अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि मेघौल,खोदावंदपुर, फफौत, बरियारपुर पश्चिमी,बरियारपुर पूर्वी, बाड़ा, दौलतपुर एवं सागी पंचायतों में खेल मैदान बनवाने के लिए जमीनचिह्नित कर ली गयी है परन्तु दौलतपुर पंचायत को छोड़कर अन्य पंचायतों में चिह्नित जमीन पर स्थानीय लोग अड़चन लगा रहे हैं। इसी कारण खेल मैदान बनवाने के कार्य में देर हो रही है। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर खेल मैदान बनवाने के लिए चिह्नित जमीन का ब्योरा पोर्टल पर डाल दिया गया है। साथ ही, इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को भी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि खेल मैदान निर्माण के लिए 180 फीट लम्बी व 150 फीट चौड़ी जमीन मानक है। सीओ ने बताया कि चिह्नित जमीन पर आ रही अड़चनों को जल्द ही दूर कर खेल मैदान बनवाने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।