Police Uncovers Murder of Tabassum Using Psychological Tactics in Moradabad दरोगा ने केस खोलने के लिए मनोवैज्ञानिक तरीके का किया इस्तेमाल, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Uncovers Murder of Tabassum Using Psychological Tactics in Moradabad

दरोगा ने केस खोलने के लिए मनोवैज्ञानिक तरीके का किया इस्तेमाल

Moradabad News - मझोला क्षेत्र में हत्याकांड की शिकार हुई तबस्सुम(35) मूल रूप से भगतपुर के गांव चूहा नगला की रहने वाली थी। साल 2004 में उसका निकाह जयंतीपुर करूला निवास

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 13 May 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
दरोगा ने केस खोलने के लिए मनोवैज्ञानिक तरीके का किया इस्तेमाल

दरोगा ने केस खोलने के लिए मनोवैज्ञानिक तरीके का किया इस्तेमाल मुरादाबाद। तबस्सुम हत्याकांड के खुलासे में ट्रांसपोर्टनगर चौकी पर तैनात दरोगा सतीश कुमार चौधरी की महत्वपूर्ण भूमका रही। एसआई सतीश पहले आर्मी में रह चुके हैं, वहां से रिटायरमेंट लेने के बाद पुलिस ज्वाइन की है। 18 अप्रैल को जब तबस्सुम की गुमशुदगी दर्ज हुई तो उसकी विवेचना एसआई सतीश को दी गई। जब उन्होंने फोन पर तबस्सुम के पति से संपर्क किया तो पहली बार उसने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल में हूं, जल्द आ जाउंगा। इसके बाद 20 दिन के अंदर कई बार एसआई सतीश ने काल कर उससे संपर्क किया तो उसने अलग-अलग राज्य में ट्रक पर होने की बात कही।

हालांकि इस दौरान एसआई सतीश ने चालाकी दिखाते हुए हर बार उससे बात करने के बाद उसकी मोबाइल लोकेशन निकलवाई। इससे पता चला कि आरोपी जिस जगह होने की बात कहता है उसकी मोबाइल लोकेशन उसके इतर रहती है। विरोधाभाष होने पर पुलिस को शक हो गया। इसी बीच आरोपी ने तबस्सुम का मोबाइल भी कई बार ऑन किया, जिससे यह दिखाने का प्रयास किया कि तबस्सुम उसके साथ ही है। हालांकि वह अपने जाल में ही फंसता रहा। जब पुलिस को उस पर गहरा शक हुआ तो उसे जानकारी करने के बहाने से मुरादाबाद बुला लिया। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। बाद में यह संकेत देने लगा कि तबस्सुम अब इस दुनिया में नहीं है। इसके बाद एसएचओ मझोला आरपी शर्मा, अपराध निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, टीपीनगर चौकी प्रभारी नरेंद्र, जयंतीपुर चौकी प्रभारी प्रबोध कुमार ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की। खुलासा करने वाली टीम की एसएसपी ने की सराहना मुरादाबाद। तबस्सुम की हत्या का खुलासा करने में मझोला पुलिस ने बीस दिन तक कड़ी मशक्कत की। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में एसएचओ आरपी शर्मा, अपराध निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, विवेचक सतीश कुमार चौधरी, टीपीनगर चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार, जयंतीपुर चौकी प्रभारी प्रबोध कुमार और तीन सिपाहियों ने इस दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसएसपी सतपाल अंतिल ने खुलासा करने वाली टीम को प्रशस्तिपत्र देने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।