बैंकिंग क्षेत्र में कॅरियर बनाना यशिका का सपना
रुद्रपुर। जेसीसी पब्लिक स्कूल की कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा यशिका स्वामी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। खास यशिका का कह

रुद्रपुर। जेसीसी पब्लिक स्कूल की कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा यशिका स्वामी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। यशिका का कहना था कि वह तीन घंटे नियमित पढ़ाई करती हैं। यशिका स्वामी के पिता राजेश स्वामी एक सरकारी कर्मचारी हैं। यशिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय नियमित पढ़ाई, आत्मविश्वास और शिक्षकों व माता-पिता के मार्गदर्शन को दिया है। यशिका का सपना है कि वह भविष्य में बैंकिंग क्षेत्र में कॅरियर बनाएं और देश की सेवा करें। यशिका की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और परिजनों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आईएएस अफसर बन महिला सशक्तिकरण पर काम करना चाहती हैं श्रुति रुद्रपुर। जेसीसी पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा श्रुति अवस्थी ने सीबीएसई रिजल्ट में 96.4 प्रतिशत हासिल कर अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया। श्रुति का सपना है कि वह भविष्य में आईएएस अधिकारी बने और महिला सशक्तिकरण पर काम करें। श्रुति अवस्थी जेसीसी पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा हैं उनके पिता प्राइवेट जॉब करते हैं। सीबीएसई परीक्षा में श्रुति ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उनके परीक्षा परिणाम से स्कूल और परिवार में ख़ुशी की लहर है। श्रुति दिन में 4 घंटे पढ़ाई करती हैं। भविष्य की आईएएस अफसर बनना चाहती है जिससे वह महिला सशक्तिकरण पर काम करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।