Alt News Co-Founder Mohammad Zubair Files Police Complaint Over Threats and Harassment ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक ने धमकी मिलने का आरोप लगाया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAlt News Co-Founder Mohammad Zubair Files Police Complaint Over Threats and Harassment

ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक ने धमकी मिलने का आरोप लगाया

बेंगलुरु में फैक्ट-चेक वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने धमकियों की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। जुबैर ने आरोप लगाया कि उनका पता और मोबाइल नंबर लीक किया गया है और उन्हें सूअर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक ने धमकी मिलने का आरोप लगाया

बेंगलुरु, एजेंसी। फैक्ट-चेक (तथ्यों का अन्वेषण) करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने धमकी मिलने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने फिलहाल कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। जुबैर ने सोमवार रात 'एक्स' पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि लोगों ने उनके घर का पता और मोबाइल नंबर लीक कर दिया है और उनके पते पर सूअर का मांस भेजने की धमकी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि मुझे पहले से ही जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यह पहली बार नहीं है। 2023 में इसी व्यक्ति ने मेरे पते पर सूअर का मांस भेजा था और मेरा पता ट्विटर पर साझा किया था।

मैंने पुलिस (डीसीपी पूर्व) के समक्ष शिकायत दर्ज करा दी है। भरोसा है कि कर्नाटक के डीजीपी कम से कम इस बार इस धमकी को गंभीरता से लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।