High-Voltage Wire Break Causes Shock Injuries to Four in Loni Protests Erupt हाइटेंशन लाइन का तार गिरने से दो बच्चों समेत चार झुलसे, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsHigh-Voltage Wire Break Causes Shock Injuries to Four in Loni Protests Erupt

हाइटेंशन लाइन का तार गिरने से दो बच्चों समेत चार झुलसे

लोनी में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से दो महिलाएं और दो बच्चे झुलस गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विद्युत निगम के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। चारों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 13 May 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
हाइटेंशन लाइन का तार गिरने से दो बच्चों समेत चार झुलसे

लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर खंभे और घरों के कनेक्शन पर गिर गया। करंट से दो महिलाएं और दो बच्चे झुलस गए। केबल समेत बिजली के कई उपकरण फुंक गए। राम पार्क कॉलोनी में तिकोना पार्क के पास विनय कुमार परिवार समेत रहते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन बाद पैतृक गांव में शादी समारोह है। इसी के चलते उनकी बहन रीना अपने दो बच्चों दस वर्षीय कन्हैया और आठ माह के राघव के साथ मुंबई से घर आई हैं। सोमवार रात खाने के बाद विनय छत पर सोने चले गए थे, जबकि पत्नी, बहन और बच्चे नीचे कमरे में सो रहे थे।

तड़के करीब साढ़े तीन बजे अचानक हाई वोल्टेज आने से कमरे में लगा पंखा जल गया। तेज आवाज होने के चलते पत्नी अनीता और भांजे कन्हैया की आंख खुल गई। पत्नी एमसीबी गिराने के लिए गैलरी में पहुंची तो वहां करंट की चपेट में आ गई। भांजा उन्हें बुलाने के लिए जीने पर चढ़ने लगा और ग्रिल छूने से उसे भी करंट लग गया। शोर सुनकर बच्चे को बचाने के लिए बहन आठ माह के बेटे को लेकर दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। शोर होने पर विनय ने आसपास के लोगों की सहायता से परिजनों को बचाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने चारों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी करने पर पता चला कि हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से हादसा हुआ था। विनय ने बताया कि पड़ोसी के घर में भी केबल समेत कई उपकरण फुंक गए। आसपास के सात से आठ घरों में करंट उतरा था। नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया स्थानीय लोगों ने इतना बड़ा हादसा होने पर भी विद्युत निगम के अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने का आरोप लगाया। इसके बाद मंगलवार को लोगों ने रामपार्क विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारी भी बिना कुछ जानकारी दिए चले गए। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और विभागीय अधिकारियों को बुलाया। अधिकारियों ने नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए। इसके बाद अधिकारियों ने स्थानीय सभासद के साथ इलाके में घर-घर जाकर जायजा लिया। अचानक हाई वोल्टेज करंट से फ्रिज, कूलर, सबमर्सिबल और पंखे समेत अन्य उपकरण फुंक गए। वोल्टेज इतना तेज था कि घर की अंडरग्राउंड वायरिंग के तार भी जल गए। - अर्जुन, स्थानीय निवासी विद्युत सुरक्षा निदेशालय को सूचना भेजकर लोगों के नुकसान के आकलन कराया जाएगा। इसके बाद विद्युत निगम की ओर से लोगों की सहायता की जाएगी। - सचिन कुमार, अधिशासी अभियंता, रूपनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।