Honoring Martyr Ajay Lal Bina Smriti Foundation Ceremony in Thirpak Chamoli बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsHonoring Martyr Ajay Lal Bina Smriti Foundation Ceremony in Thirpak Chamoli

बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया

थिरपाक चमोली में शहीद सैनिक अजय लाल राइंका के सम्मान में बीना स्मृति फाउंडेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र रावत, प्रधानाचार्य जंगी रडवाल और पर्यावरण कार्यकर्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 13 May 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया

शहीद सैनिक अजय लाल राइंका थिरपाक चमोली में बीना स्मृति फाउण्डेशन 2025 का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान समारोह प्रधानाचार्य जंगी रडवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बीना स्मृति फाउण्डेशन के संरक्षक व सेवानिवृत्त जिला मुख्य चिकित्साधिकारी तथा वर्तमान में जिला स्वास्थ्य सलाहकार डॉ राजीव शर्मा रहे तथा विशिष्ट अतिथि उनकी पत्नी सेवा निवृत्त स्त्री रोग विशेषज्ञ व वर्तमान में महिला मुख्य सलाहकार डा उमा शर्मा रहीं। इस वर्ष का बीना स्मृति सम्मान पुरस्कार पत्रकारिता के लिए वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र रावत, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वरिष्ठ शिक्षक और राजकीय इंटर कॉलेज थिरपाक के प्रधानाचार्य जंगी रडवाल, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष मित्र डॉ त्रिलोक चन्द्र सोनी, उजागर फर्स्वाण फ्रेंड्स ग्रुप फ्यूला नारायण उर्गम वन क्षेत्राधिकारी नन्दा देवी रैंज जोशीमठ गौरव नेगी, मरणोपरांत शहीद सैनिक अजय लाल हिन्दवाल और प्रधानाचार्य राइंका नैनीसैण जगदीश कन्डवाल को दिया गया।

इस अवसर पर डॉ त्रिलोक चन्द्र सोनी ने कहा कि पर्यावरण संवर्धन के लिए सभी को अपने जीवन में, जन्मदिन, शादी सालगिरह के अवसर पर एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर इको क्लब प्रभारी चन्दा पंखोली, व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी मीनाक्षी सती, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, मंगला कोठियाल, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। समारोह में डॉ राजीव शर्मा व उमा शर्मा को प्रतीक चिन्ह के साथ साथ शाल भेंट किया गया। समारोह में सेवित क्षेत्र के विभिन्न महिला मंगल दल समिति ने प्रतिभाग किया। साथ ही समारोह को सामाजिक कार्यकर्ता टीका मैखुरी, फाउण्डेशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी आदि लोगों ने सम्बोधित किया। बीना स्मृति समारोह फाउण्डेशन के महासचिव जितेन्द्र कुमार ने पर्यावरण वनाग्नि व स्वच्छता पर स्वरचित गानों से समारोह की समां को बांधने काम किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, गरिमा कन्याल, जमुना परमार गोपाल सोनियाल, रोमेन शाह ,आर. एल. आर्य, महेंद्र चौहान, मनोज वैष्णव, मुकेश रावत, जीत सिंह धनाई, प्रदीप कठैत, राकेश चन्द्र विष्ट , देवेन्द्र सिंह नेगी, अशोक कुमार, सज्जन भारती नरेंद्र तोपाल शास्त्री सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राऐंमौजूद रहीं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।