Implementation of New Education Policy Discussed at BRA Bihar University Physics Department विवि में नई शिक्षा नीति लागू करने पर व्याख्यान, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsImplementation of New Education Policy Discussed at BRA Bihar University Physics Department

विवि में नई शिक्षा नीति लागू करने पर व्याख्यान

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के पीजी फिजिक्स विभाग में नई शिक्षा नीति पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ. राजेश कुमार ने अकादमिक चर्चा की वकालत की। डॉ. साकेत चौधरी ने क्षमता संवर्धन पाठ्यक्रम का महत्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 13 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
विवि में नई शिक्षा नीति लागू करने पर व्याख्यान

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी फिजिक्स विभाग में मंगलवार को नई शिक्षा नीति को लागू करने पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें सिंडिकेट सदस्य और एकेडमिक काउंसिल सदस्य मौजूद थे। डॉ. राजेश कुमार ने पाठ्यक्रम और संरचना के लिए हर दो महीने में अकादमिक चर्चा की वकालत की। डॉ. साकेत चौधरी ने क्षमता संवर्धन पाठ्यक्रम और इसके महत्व पर जोर दिया। अकादमिक परिषद के सदस्य डॉ. सौरभ राज ने अकादमिक परिषद के बारे में बात की, जो छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए काम करती है। उन्होंने क्रेडिट बैंक के बारे में बताया। डॉ. प्रमोद कुमार ने सीबीसीएस और इसके गठन के बारे में बताया।

सीनेट सदस्य सत्येंद्र सिन्हा ने कहा कि आज छात्र केंद्रित प्रणाली की आवश्यकता है। डॉ. रमेश गुप्ता ने एनईपी में तीन प्रकार के विश्वविद्यालयों के बारे में बताया तथा नैक ग्रेडिंग प्रक्रिया की आलोचना की। भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता सिन्हा ने विश्वविद्यालय प्रणाली में आ रही गिरावट पर दुख जताया। इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार ने बताया कि भविष्य में कॉलेजों और संकायों की सीमाएं कैसे खत्म हो जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।