मतदाता सूची को लेकर पहले दिन 55 बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
दूसरे दिन यानी 14 मई को 52 और बीएलओ को किया जाएगा प्रशिक्षितबीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची के पुनरीक्षण, वैधानिक प्रावधानों व हाउस-टू-हाउस सर्वेक्षण जैसे महत्वपूर्ण विष

नासरीगंज, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रखंड के 107 बीएलओ को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण 13 व 14 मई को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पहले सत्र का मंगलवार को उद्घाटन डीडीसी विजय कुमार पांडेय ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची के पुनरीक्षण, वैधानिक प्रावधानों व हाउस-टू-हाउस सर्वेक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। डीडीसी ने कहा कि प्रखंड के सभी 107 बीएलओ को दो बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन 13 मई को पहले बैच में 55 बीएलओ को ट्रेनिंग दी गयी।
14 मई को दूसरे बैच में 52 बीएलओ को ट्रेनिंग दी जायेगी। उन्हें अपने पोषक क्षेत्र में मतदाता सूची को शुद्ध करने तथा नए मतदाताओं का नाम जोड़ने सहित अन्य निर्देश दिये गये। बताया कि मतदान केंद्र पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना है। साथ ही त्रुटिरहित निर्वाचक मतदाता सूची पर विशेष नजर रखना, मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना, लिंगानुपात में समानता लाने व त्रुटि पर ध्यान देने सहित महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने को कहा गया। कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई होगी। बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दीकी ने बताया कि बीएलओ को नए नाम जोड़ने के लिये फार्म छह व नाम हटाने के लिये फार्म संख्या सात तथा निवास और सुधार, पुन: नया वोटर कार्ड जारी करने के लिये फार्म संख्या आठ भरने के लिये बताया गया हैं। बीएलओ ट्रेनर निखिल आनंद ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को उनके कर्तव्यों व कार्यों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में फॉर्म-छह, छह-क, सात व आठ भरने का अभ्यास कराया गया। मूल्यांकन हेतु प्रश्नपत्र दिया गया। प्रशिक्षण में बीएलओ को पांच-पांच के समूह में बांटकर रोल प्ले, केस स्टडी और विभिन्न परिदृश्यों पर आधारित अभ्यास गतिविधियां करायी गई। उल्लेखनीय है कि बीएलओ प्रशिक्षकों को पूर्व में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली स्थित आइआइआइडीईएम में विशेष प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया गया है। जिन पर विधानसभा स्तर पर बीएलओ को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी है। मौके पर राजपुर बीडीओ रवि राज, काराकाट बीडीओ राहुल कुमार, बीएलओ सरोज कुमार, मयंक कुमार, मांडवी देवी, धर्मशीला देवी, मधु देवी, अनिल कुमार, जीतेंद्र कुमार, जिला ऑपरेटर देवेंद्र कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।