Buddha Jayanti Celebrated at Samastipur Women s College with Enlightening Sessions भगवान बुद्ध के व्यक्तित्व व कृतित्व पर डाला प्रकाश, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBuddha Jayanti Celebrated at Samastipur Women s College with Enlightening Sessions

भगवान बुद्ध के व्यक्तित्व व कृतित्व पर डाला प्रकाश

समस्तीपुर के वीमेंस कॉलेज में बुद्ध जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गौतम बुद्ध के उपदेशों पर चर्चा की गई। छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 14 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
भगवान बुद्ध के व्यक्तित्व व कृतित्व पर डाला प्रकाश

समस्तीपुर। वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता और दर्शन शास्त्र विभाग की डॉ.सुमन कुमारी के नेतृत्व में बुद्ध जयंती मंगलवार को मनायी गयी। भगवान बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पण तथा छात्रा नमिता के बौद्ध मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डा. सुमन कुमारी ने पी पी टी के माध्यम से गौतम बुद्ध के व्यक्तित्व और उपदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या ने एक कविता को उद्धृत करते हुए कहा कि बुद्ध का अर्थ है पहले से जगा हुआ व्यक्ति। भगवान बुद्ध के उपदेश व बताए गए मार्ग पर चलकर दया, करुणा व अहिंसा से विश्व कल्याण हो सकता है।

प्रो. अरूण कुमार कर्ण ने कहा कि बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग आज भी प्रासंगिक है। कार्यक्रम को डॉ नेहा कुमारी जायसवाल, प्रो सुरेश साह, डॉ मृत्युंजय कुमार ठाकुर, प्रो. बिगन राम आदि ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ विजय कुमार गुप्ता किया। उन्होंने ने कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश है कि बौद्धिक रूप से जागृत होने के लिए आत्म चेतना, अंत: करण शुद्ध कर शिष्य की पात्रता रखना होगा। कार्यक्रम का संचालन छात्रा राज नंदनी ने किया। इस अवसर पर पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में छात्राए रहनुमा, अंशु, दीपिका सिंह, नुसरत जबीन, अंजली, श्रुति सुमन, साक्षी, रूचिका, पूजा, बिपाशा, संध्या को प्रधानाचार्या ने मेडल से सम्मानित किया। मौके पर कॉलेज की सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्राएं थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।