Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Government to Send Famous Bhagalpur Zardalu Mangoes as Gifts to Dignitaries
भागलपुर : जर्दालू आम की मांग का बिहार भवन से इंतजार
भागलपुर की प्रसिद्ध आम जर्दालू इस बार भी गणमान्य लोगों को भेजा जाएगा। बिहार भवन से मांग का इंतजार किया जा रहा है। स्थानीय किसानों को आम का स्टॉक रखने का निर्देश दिया जाएगा। यह परंपरा एक दशक से जारी है...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 14 May 2025 12:26 PM

भागलपुर। भागलपुर की प्रसिद्ध आम जर्दालू इस बार भी देश के गणमान्य लोगों को भेजा जाएगा। इसके लिए बिहार भवन से मांग का इंतजार किया जा रहा है। पदाधिकारियों ने बताया कि बिहार भवन से मांग के अनुरूप स्थानीय किसानों को आम का स्टॉक रखने को कहा जाएगा। बता दें कि जर्दालू की वेरायटी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई दूतावास अधिकारियों को उपहार स्वरूप से बिहार सरकार की ओर से गिफ्ट दिया जाता है। यह परंपरा एक दशक से जारी है। इस बार भी इस परंपरा का निर्वहन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।