Pakistani youth exposed his country double standards said India has full right to take action पाकिस्तानी युवक ने किया अपने मुल्क की दोहरी सोच का पर्दाफाश, बोला- भारत को..., International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistani youth exposed his country double standards said India has full right to take action

पाकिस्तानी युवक ने किया अपने मुल्क की दोहरी सोच का पर्दाफाश, बोला- भारत को...

कहने को पाकिस्तान दुनिया को अमन का दिखावा करता है, लेकिन हकीकत में वो आतंक की फैक्ट्री चला रहा है। और जब भारत उसे उसी की जुबान में जवाब देता है, तो वही पाकिस्तान रोना शुरू कर देता है। अब उसकी अपनी अवाम ही उसे आईना दिखा रही है

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी युवक ने किया अपने मुल्क की दोहरी सोच का पर्दाफाश, बोला- भारत को...

पाकिस्तान की जमीन से उपजे आतंक ने जब पहलगाम में 26 बेगुनाहों की जान ली, तब भारत ने जवाबी हमला किया। और अब जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंक कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया, तो इस्लामाबाद अमन की दुहाई देने लगा। मगर इस बार पाकिस्तान के अंदर से ही एक आवाज उठी है, जो भारत के जवाबी कदम को इंसाफ बता रही है, और अपने मुल्क की नकली शांति-पसंदी की कलई खोल रही है।

पाकिस्तानी नागरिक ‘अभय’ ने अपने वायरल वीडियो में कहा, “मैं पाकिस्तानी हूं, और साफ कह रहा हूं - भारत को पूरा हक था जवाब देने का। जब आप पहले हमला करते हो, तो जवाब की उम्मीद भी रखो। इंसाफ को जंग मत कहो।”

गौरतलब है कि अभय खुद को ISKCON में भक्ति योगी और पांच साल से फॉरेक्स ट्रेडर बताते हैं, उनका वीडियो 49 मिलियन बार देखा जा चुका है और 2.7 मिलियन लोग इसे लाइक कर चुके हैं। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान पहले आतंक को पालता है, और फिर जब उसी आग में झुलसता है तो मासूम बनने लगता है। उन्होंने कहा, “अब जब भारत ने जवाब दिया, पाकिस्तान विक्टिम कार्ड खेल रहा है। शांति की बातें वही कर रहे हैं जो आतंक को बढ़ावा देते हैं। ये जंग नहीं, ये इंसाफ है, और भारत ने बस जवाब दिया, शुरुआत नहीं की।”

ऑपरेशन सिंदूर

भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 ठिकानों को निशाना बनाया। महज 25 मिनट चले इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। ये वही संगठन हैं जो पाकिस्तान की शह पर भारत में खून-खराबा फैलाते हैं।

पाकिस्तान की बौखलाहट

इस जवाबी कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान ड्रोन के जरिए भारत में घुसपैठ की। पुंछ जिले के इलाकों में भारी गोलाबारी से 16 जानें गईं और 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए। इसके साथ ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले भी किए, जिन्हें भारत के आधुनिक डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।