पूरी बांगरीपोशी पूरी एक्सप्रेस में कल से लगेंगी एक अतिरिक्त साधारण चेयर कार कोच
चक्रधरपुर रेल मंडल ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूरी बांगरीपोशी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त साधारण चेयर कार कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह कोच 14 से 31 मई और 15 मई से 1...

चक्रधरपुर। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों एवं ट्रेनों में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली पूरी बांगरीपोशी पूरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त साधारण चेयर कार कोच अस्थाई तौर पर लगाने की घोषणा की है। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का देखते हुए एवं पूरी में आगामी रथ यात्रा को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 12892 पूरी बांगरी पोशी एक्सप्रेस में 14 से 31 मई तक और ट्रेन नम्बर 12991 बांगरीपोशी पूरी एक्सप्रेस में 15 मई से 1 जून तक एक साधारण चेयर कार कोच अस्थाई तौर पर लगाने का निर्णय लिया गया।
इस ट्रेन में एक साधारण चेयर कार कोच लगने से आम यात्रियों का काफी सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।