Doiwala Municipal Head Narendra Singh Negi Prioritizes Development with New Interlocking Tiles Road डोईवाला में तीव्र गति से करवाए जा रहे विकास कार्य: नरेंद्र नेगी, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsDoiwala Municipal Head Narendra Singh Negi Prioritizes Development with New Interlocking Tiles Road

डोईवाला में तीव्र गति से करवाए जा रहे विकास कार्य: नरेंद्र नेगी

नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने डोईवाला नगर के विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने वार्ड नंबर दो में 14 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जल,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 14 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
डोईवाला में तीव्र गति से करवाए जा रहे विकास कार्य: नरेंद्र नेगी

नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि डोईवाला नगर का विकास ही उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए तेजी से क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं। बुधवार को नगर पालिका के वार्ड नंबर दो में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने पूजा-अर्चना के साथ विधि-विधान से 14 लाख की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जल, सड़क, स्वच्छता और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के प्रति अग्रसर है। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय ठेकेदार को निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्वक करने के लिये कहा। सभासद सुरेश सैनी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत है।

मौके पर नितिन बड़थ्वाल, उमानंद बहुगुणा, आशीष, राजेन्द्र रतूड़ी, चंदन सिंह, प्यार सिंह, ओमप्रकाश उनियाल, कमल रावत, बबिता नेगी, लक्ष्मी देवी,रुक्मणि देवी,भगवानी देवी,आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।