Narendra Modi will be in Bihar on 30 May PM will inaugurate the new terminal of Patna airport will also visit Sasaram नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार में, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे पीएम, सासाराम भी जाएंगे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNarendra Modi will be in Bihar on 30 May PM will inaugurate the new terminal of Patna airport will also visit Sasaram

नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार में, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे पीएम, सासाराम भी जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वो पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पटना-सासाराम फोरलेन का भी शिलान्यास करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का ये पहला बिहार दौरा है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 14 May 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार में, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे पीएम, सासाराम भी जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार के सासाराम जिले के बिक्रमगंज में आएंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में जानकारी दी। इस दौरान पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पटना-सासाराम फोरलेन का भी शिलान्यास करेंगे। साथ ही अन्य कई सौगात बिहार को देंगे। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में रोहतास के अलावा औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर आदि आस-पास के जिलों से लाखों लोग शामिल होंगे।

मालूम हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी जिले में आए थे और सभा को संबोधित किया था। आपको बता दें ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का ये पहला बिहार दौरा होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की धरती से आतंकियों को कल्पना से परे सबक सिखाने की घोषणा की थी। ये ऐलान पहलगाम आतंकी हमले के दूसरे दिन किया गया था। जिसके बाद 7 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।

ये भी पढ़ें:PM मोदी ने कहा- मिट्टी में मिला देंगे, फिर...ऑपरेशन सिंदूर से हासिल हुए 3 लक्ष्य
ये भी पढ़ें:आपकी मांग का सिंदूर पीएम मोदी की ताकत, पाक के खिलाफ ऑपरेशन पर ललन सिंह बोले