नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार में, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे पीएम, सासाराम भी जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वो पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पटना-सासाराम फोरलेन का भी शिलान्यास करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का ये पहला बिहार दौरा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार के सासाराम जिले के बिक्रमगंज में आएंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में जानकारी दी। इस दौरान पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पटना-सासाराम फोरलेन का भी शिलान्यास करेंगे। साथ ही अन्य कई सौगात बिहार को देंगे। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में रोहतास के अलावा औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर आदि आस-पास के जिलों से लाखों लोग शामिल होंगे।
मालूम हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी जिले में आए थे और सभा को संबोधित किया था। आपको बता दें ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का ये पहला बिहार दौरा होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की धरती से आतंकियों को कल्पना से परे सबक सिखाने की घोषणा की थी। ये ऐलान पहलगाम आतंकी हमले के दूसरे दिन किया गया था। जिसके बाद 7 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।