sandeep| लाइव हिन्दुस्तान,पटना |
Wed, 14 May 2025 04:47 PM हमें फॉलो करें![]()
![]()
पटना के बीएन कॉलेज में मंगलवार को भारी बवाल के बीच बमबाजी में घायल हुए छात्र सुधीर पांडेय की मौत हो गई है। वो रोहतास जिले के भालुनी का निवासी था। इस घटना के बाद से कॉलेज को बंद कर दिया गया है। सुधीर की मौत के बाद उसके परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को मिल गई है।
14 May 2025, 04:47:02 PM IST
बमबाजी की घटना के बाद खाली हुए हॉस्टल, आरोपियों को तलाश रही पुलिस
BN College Murder LIVE: बीएन कॉलेज में बमबाजी में घायल छात्र सुधीर पांडेय की मौत की खबर के बाद से छात्रावास से भी छात्र भाग गए हैं। छात्रावास पूरी तरह से खाली है। इधर पुलिस भी कई बार कॉलेज के आसपास चक्कर लगाती रही। पुलिस घटना में शामिल लड़कों को सीसीटीवी कमरे कैद वीडियो के आधार पर खोजबीन में लगी हुई है।
14 May 2025, 04:44:45 PM IST
नहीं चली कोई क्लास, सीआईए की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित
BN College Murder LIVE: पटना के बीएन कॉलेज में मंगलवार को कैंपस में हुई बमबाजी की घटना के बाद बुधवार को कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम रही। कॉलेज में शिक्षक और कर्मचारी तो पहुंचे, पर छात्रों की उपस्थिति दस प्रतिशत से भी कम रही। कोई क्लास नहीं चली। कॉलेज ने सीआईए की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।
14 May 2025, 04:01:31 PM IST
समाजशास्त्र के छात्र रौनक की हुई थी पिटाई, फट गया था सिर
BN College Murder LIVE: छात्रों का आरोप था कि शुक्रवार को सीआईए परीक्षा के दौरान क्लास में समाजशास्त्र विषय के छात्र रौनक के साथ मारपीट की गई। इसमें छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। इसका सिर फट गया था। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने दोबारा ऐसी घटना नहीं हो, इसकी कोई व्यावस्था नहीं की। कॉलेज में कोई भी प्रवेश कर जाता है। आई कार्ड भी जांच नहीं की जाती है। कैंपस में कौन आ रहा है, इसकी जानकारी भी नहीं होती है।
14 May 2025, 03:59:37 PM IST
चार दिन पहले भी हुई थी मारपीट की घटना, प्राचार्य से छात्रों की बहस
BN College Murder LIVE: बीएन कॉलेज में लगातार परीक्षा के दौरान मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। पहली घटना चार दिन पहले शुक्रवार को हुई थी। इसके बाद मंगलवार को भी कॉलेज में बमबाजी की घटना में एक छात्र घायल हो गया। कॉलेज के छात्रों ने बवाल काटा। आक्रोशित छात्र प्राचार्य कक्ष का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए और घंटों वहां जमे रहे। कक्ष में पहले से मौजूद प्राचार्य प्रो.राजकिशोर के साथ छात्रों की बहस भी हुई।
14 May 2025, 03:44:21 PM IST
पुलिस ने हटवाया जाम, मारपीट मामले में 2 लोग पुलिस हिरासत में
BN College Murder LIVE: मंगलवार शाम 4 बजे पुलिस ने समझा-बुझा जाम हटवाया। पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि मारपीट के मामले में दो को हिरासत में लिया गया है।
14 May 2025, 03:42:54 PM IST
मारपीट में शिक्षक को आई चोट, छात्रों ने 3 घंटे लगाए रखा था जाम
BN College Murder LIVE: बीएन कॉलेज में मारपीट की इस घटना में मनोविज्ञान के एक शिक्षक को भी चेहरे पर हल्की चोट आई है। वारदात के बाद कॉलेज के छात्र उग्र हो गए और अशोक राजपथ पर तीन घंटे तक जाम लगाए रखा।
14 May 2025, 03:39:40 PM IST
वर्चस्व की लड़ाई हुई थी बमबाजी, छात्र सुधीर हुआ था घायल
BN College Murder LIVE: पटना के बीएन कॉलेज में मंगलवार की दोपहर सीआईए की परीक्षा के दौरान हॉस्टल के एक गुट के छात्रों ने पहले मारपीट की, फिर बमबाजी कर दी थी। वर्चस्व की लड़ाई में इस कांड को दिया गया। कॉलेज में एक-एक कर दो सुतली बम भी फोड़े गए। इसमें बीएन कॉलेज में इतिहास विषय के सेकेंड सेमेस्टर का छात्र सुधीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था
14 May 2025, 03:34:06 PM IST
बीएन कॉलेज बमबाजी में घायल छात्र सुधीर पांडेय की मौत, कॉलेज बंद
BN College Murder LIVE: पटना के बीएन कॉलेज में मंगलवार को दो छात्र गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में हुई बमबाजी में घायल हुए छात्र सुधीर पांडेय की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वो रोहतास जिले के भालुनी का निवासी था। इस घटना के बाद से कॉलेज को बंद कर दिया गया है।